कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक दलित परिवार के घर खाना बनाया। कांग्रेस नेता ने खाना बनाने का वीडियो भी अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया। साथ ही उन्होंने लिखा कि आज भी बहुत कम लोग दलित रसोई के बारे में जानते हैं।
वीडियो में खाना बनाते हुए राहुल कहते दिख रहे हैं कि अजय तुकाराम सनदे ( Ajay Tukaram Sanade ) ने मुझे महाराष्ट्र के कोल्हापुर ( Kolhapur ) में अपने घर बुलाया और किचन में मदद करने का मौका दिया। हमने मिलकर हरभरयाची भाजी बनाई। इसे चने के साग की सब्जी भी कहते हैं। इसके साथ ही हमने बैंगन की सब्जी और तुअर दाल भी बनाई।
राहुल ने बनाया खाना
राहुल ने अपने एक्स हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आज भी बहुत कम लोग दलित रसोई के बारे में जानते हैं। जैसा कि शाहू पटोले जी ने कहा, 'कोई नहीं जानता कि दलित क्या खाते हैं।' वे क्या खाते हैं, कैसे खाना बनाते हैं और इसका सामाजिक और राजनीतिक महत्व क्या है, इस जिज्ञासा के साथ मैंने अजय तुकाराम सनदे जी और अंजना तुकाराम सनदे ( Anjana Tukaram Sanade ) जी के साथ एक दोपहर बिताई। राहुल ने आगे लिखा कि तुकाराम सनदे जी ने मुझे महाराष्ट्र के कोल्हापुर में अपने घर पर बड़े सम्मान के साथ आमंत्रित किया और रसोई में मदद करने का मौका दिया। हमने साथ मिलकर 'हरभरयाची भाजी' बनाई, जो चने के साग और बैंगन के साथ 'तुवर दाल' की सब्जी है।
ये भी खबर पढ़िए... टीआई ने शेयर किया राहुल गांधी का मीम, निलंबन तक पहुंच गई बात, बाद में मांगी माफी
राहुल और सनदे की चर्चा
राहुल ने आगे लिखा कि पटोले जी और सनदे परिवार के जाति और भेदभाव के निजी अनुभवों पर बात करते हुए, हमने दलित खानपान के प्रति जागरूकता की कमी और इस संस्कृति के documentation के महत्व पर चर्चा की।
दलित किचन के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। जैसा शाहू पटोले जी ने कहा, “दलित क्या खाते हैं, कोई नहीं जानता।”
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 7, 2024
वो क्या खाते हैं, कैसे पकाते हैं, और इसका सामाजिक और राजनीतिक महत्व क्या है, इस जिज्ञासा के साथ, मैंने अजय तुकाराम सनदे जी और अंजना तुकाराम सनदे जी के साथ एक दोपहर… pic.twitter.com/yPjXUQt9te
कांग्रेस को हम वोट नहीं देते: दलित परिवार
जिस दलित के घर राहुल गांधी खाना बनाने गए थे, उन्होंने कहा कि हम कभी बीजेपी को वोट नहीं देते। इसके अलावा सनदे और राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर भी चर्चा की। सनदे ने कहा कि लहसुन बहुत महंगा हो गया है। कोई बोल रहा है कि मिलेट्स खाओ, मिलेट्स खाओ। उनके खाओ बोलने से हमारा मिलेट्स महंगा हो गया है, जो पहले बहुत सस्ता था। तुकाराम सनदे आगे कहते हैं कि मैंने कांग्रेस को कभी वोट नहीं दिया। 4 इलेक्शन तक कांग्रेस को वोट नहीं दिया, क्योंकि हमारा बेल्ट शेतकरी कामगारों का था। हम भाजपा को भी कभी वोट नहीं देते। उन्हें कभी देंगे भी नहीं, लेकिन अब शेतकरी पार्टी खत्म हो गई है, इसलिए मैं आपकी भारत जोड़ो यात्रा में भी आया था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक