राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे, लोकसभा स्पीकर का चुनाव आज

कांग्रेस की ओर से प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को पत्र लिखकर राहुल गांधी को नेता विपक्ष चुने जाने की सूचना दे दी गई है। कांग्रेस नेताओं की ओर से लगातार राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग उठ रही थी...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR

NEWDELHI. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को कांग्रेस की ओर से पत्र लिखकर इसकी सूचना दे दी गई है। राहुल गांधी को अब कैबिनेट रैंक का दर्जा मिलेगा। बताया जाता है कि 'इंडिया' गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक में राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाए जाने का फैसला लिया गया।

राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की उठ रही थी मांग

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से कांग्रेस नेताओं की ओर से लगातार राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग उठ रही थी। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इसको लेकर प्रस्ताव भी पारित किया गया था। इसके बाद राहुल गांधी ने इस पर फैसला लेने को लेकर पार्टी से कुछ वक्त भी मांगा था। राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे। I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बाद रात साढ़े नौ बजे इसका ऐलान किया गया। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल का नाम प्रोटेम स्पीकर को भेज दिया गया है।

आज स्पीकर का चुनाव

लोकसभा स्पीकर का चुनाव कल होगा। वोटिंग सुबह 11 बजे से होगी। नाराज विपक्ष ने NDA के स्पीकर कैंडिडेट ओम बिरला के खिलाफ के. सुरेश काे उतार दिया। विपक्ष का आरोप है कि कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर पद की मांग की, इस पर भाजपा ने जवाब नहीं दिया। उधर, भाजपा ने कहा कि कांग्रेस डिप्टी स्पीकर के पद पर अभी से सहमति चाह रही थी। भाजपा-कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप भी जारी कर दिया।

Rahul Gandhi  Opposition in Lok Sabha, Leader of Opposition in Lok Sabha

Rahul Gandhi राहुल गांधी सांसद राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता Leader of Opposition in Lok Sabha