प्रेस वार्ता में राहुल गांधी बोले- दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं, जयराम रमेश ने तुरंत समझाया और सफाई भी दी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
प्रेस वार्ता में राहुल गांधी बोले- दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं, जयराम रमेश ने तुरंत समझाया और सफाई भी दी

New Delhi. अपनी लंदन यात्रा से लौटे राहुल गांधी गुरूवार को प्रेस से मुखातिब हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी की एक बार फिर जुबान फिसल गई, या यूं कहें कि एक बार फिर वे अपनी भावनाओं को सही तरीके से व्यक्त नहीं कर पाए। राहुल सरकार पर अडाणी-हिंडनबर्ग मामले पर निशाना साध रहे थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं, उनके इतना कहते ही जयराम रमेश ने उन्हें तुरंत रोका और कहा कि आपके इस बयान से सत्ताधारी दल के लोग मजाक बना सकते हैं। राहुल गांधी और जयराम रमेश के बीच की बातचीत अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 



बीते 4-5 दिनों से राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान से संसद की कार्यवाही ठप पड़ी हुई है। वे अपने बयान को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। राहुल बोले कि राष्ट्रपति अभिभाषण पर मैने गौतम अडाणी और नरेंद्र मोदी के रिश्तों पर बातचीत की तो भाषण रिकॉर्ड से हटा दिए गए। पत्रकार के एक सवाल पर वे कहना चाह रहे थे कि मैं सांसद हूं और अपनी सफाई संसद में देना मुनासिब समझता हूं। लेकिन राहुल गांधी ने अपने वाक्य की शुरूआत दुर्भाग्य से के साथ कर दी और इसके बाद जयराम रमेश ने उन्हें रोक दिया। 



यह भी पढ़ें 






पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि मैं इन सब चीजों को विस्तार से आपको बताना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य से मैं संसद का सदस्य हूं, जयराम रमेश ने तुरंत ही पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा, एक मिनट...फिर वो राहुल गांधी को इस्तेमाल किए गए शब्द के बारे में समझाने लगे। हालांकि जयराम रमेश की समझाइश के बाद राहुल गांधी ने अपनी गलती सुधार ली। 



रिजिजू और संबित पात्रा ने उड़ाया मजाक



राहुल गांधी और जयराम रमेश के बीच हुई बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी तंज कसने में पीछे नहीं है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि कब तक आखिर राहुल गांधी को सिखाया जाएगा? उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्वीट किया है। उधर कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने लिखा है कि राहुल गांधी को दोष मत दो, गलती जयराम रमेश की है, आखिर राहुल गांधी के साथ क्लास 2 के बच्चों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है। 


जयराम रमेश ने तुरंत दी समझाइश राहुल गांधी बोले- दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं राहुल गाँधी & जयराम रमेश then Rahul's tongue slipped Jairam Ramesh immediately gave an explanation Rahul Gandhi said - Unfortunately I am an MP Rahul Gandhi & Jairam Ramesh फिर फिसली राहुल की जबान