राहुल गांधी अब मां सोनिया के साथ 10 जनपथ में रहेंगे, हो रही सामान की शिफ्टिंग, 26 अप्रैल तक खाली करना है बंगला

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
राहुल गांधी अब मां सोनिया के साथ 10 जनपथ में रहेंगे, हो रही सामान की शिफ्टिंग, 26 अप्रैल तक खाली करना है बंगला

New Delhi. लोकसभा की सदस्यता से हाथ धोने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द दस जनपथ में शिफ्ट हो जाएंगे। राहुल के घर का सामान सोनिया गांधी के आवास में पहुंचाया जा रहा है। उधर राहुल के दफ्तर के कामकाज के लिए नए ठिकाने की तलाश की जा रही है। बता दें कि लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद सचिवालय के हाउसिंग कमेटी ने उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया था। 



अभी तक राहुल गांधी को 12 तुगलक रोड वाला सरकारी बंगला अलॉट था। साल 2004 में सांसद निर्वाचित होने के बाद उन्हें यह बंगला आवंटित हुआ था। नियम के मुताबिक उन्हें अयोग्यता आदेश की तारीख से 1 माह के भीतर अपना सरकारी आवास खाली करना था। नोटिस के जवाब में राहुल बंगला खाली करने के नियम का पालन करने का ऐलान भी कर चुके हैं। 




  • यह भी पढ़ें 


  • CBI और ED के एक्शन के खिलाफ 14 विपक्षी दलों की याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- देश के नेताओं के लिए नहीं हो सकते अलग नियम



  • नोटिस के लिए दिया था धन्यवाद




    राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय में उप सचिव मोहित राजन को पत्र लिखकर कहा था कि 12, तुगलक लेन में मेरे आवास को रद्द करने के संबंध में 27 मार्च 2023 के आपके पत्र के लिए धन्यवा। राहुल ने कहा था कि मैं यहां बिताए समय और सुखद यादों के लिए जनता को श्रेय देता हूं। अपने अधिकारों के प्रति पूर्वाग्रह के बिना मैं आपके आदेश का पालन करूंगा।  




    2 साल की सजा के बाद रद्द हुई थी सदस्यता



    राहुल गांधी को 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में सूरत की एक अदालत की ओर से दो साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। मोदी सरनेम पर की गई राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में उन्हें जमानत मिल गई है। वहीं अभी राहुल गांधी पर नेशनल हेराल्ड का केस लंबित है जिसमें वे जमानत पर हैं। अभी इस केस का फैसला आना बाकी है 


    Rahul Gandhi is shifting the goods 10 Janpath will be the new place bungalow has to be vacated by April 26 राहुल गाँधी शिफ्ट करा रहे सामान 10 जनपथ होगा नया ठिकाना 26 अप्रैल तक खाली करना है बंगला