दिल्ली की मंडोली जेल में पड़ा छापा, सुकेश चंद्रशेखर के ठाठ-बाट देख अधिकारी हुए हैरान, फूट-फूटकर रोया सुकेश

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दिल्ली की मंडोली जेल में पड़ा छापा, सुकेश चंद्रशेखर के ठाठ-बाट देख अधिकारी हुए हैरान, फूट-फूटकर रोया सुकेश

Delhi. दिल्ली की मंडोली जेल से कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उसकी सेल के अंदर लग्जरी चीजें नजर आईं। करीब 3 मिनट के इस वीडियो की शुरुआत में सुकेश रोता हुआ नजर आ रहा है। छापे के दौरान सुकेश की सेल में जो सामान मिला, उसे देख अधिकारी सन्न रह गए। सुकेश के पास से गुची की डेढ़ लाख की चप्पल, कैश और 80 हजार की दो जींस भी मिलीं। रेड करने आए अधिकारी ये पूरा सामान समेट कर ले गए। हालांकि कार्रवाई का वीडियो लीक होने पर भी जेल प्रशासन में हड़कंप है। 



छापे का वीडियो लीक होने की घटना को लेकर जेल अधिकारी ने कहा है कि जेल अथॉरिटी इस बात की जांच करेगी कि किसने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर का सीसीटीवी फुटेज लीक किया था। उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। दरअसल सुकेश चंद्रशेखर जेल अथॉरिटी से मिलीभगत में माहिर है। तभी तो वह इतने ठाठ-बाट के साथ अपनी सजा काटता है। वहीं वीडियो लीक होने के बाद जेल अथॉरटी की भी पोल खुल गई है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • अरुणाचल प्रदेश में म्यांमार बॉर्डर के निकट नगा विद्रोहियों का कैंप भस्म, पुलिस ने अकेले दिया बड़ी कार्रवाई को अंजाम



  • छापा पड़ा और फूट-फूटकर रोया



    गुरुवार को वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि अधिकारियों के साथ आए सीआरपीएफ के जवान सुकेश की सेल में रखा पूरा सामान उठाकर ले जा रहे हैं। इस बीच सुकेश कोने में खड़ा रहता है।​​​​ वह जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह के सामने फूट-फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है।



    रोहिणी जेल के 82 अफसरों पर दर्ज हुआ था मामला




    दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद रहते समय सुकेश अलग बैरक और मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के लिए अफसरों को हर महीने 1.5 करोड़ रुपए की रिश्वत देता था। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने जुलाई 2022 में जेल के 82 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इनमें कई गिरफ्तार भी हो चुके हैं।



    जून 2022 में सुकेश की पत्नी ने आरोप लगाया था कि उसके पति को जेल कर्मचारी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वे सुरक्षा के बदले पैसे मांग रहे हैं। तिहाड़ जेल के कर्मचारियों ने पिछले दो सालों में उनसे करीब 12.5 करोड़ रुपए की उगाही की है। 




    सुकेश चंद्रशेखर पर जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग के एक और मामले में केस दर्ज किया गया है। सुकेश को रेलिगेयर के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह की पत्नी जपना सिंह से 3.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे 9 दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था। 2021 में धोखाधड़ी और फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसे अमीर लोगों से पैसे वसूलने के मामले में चंद्रशेखर पहले से ही जेल में हैं।


    फूट-फूटकर रोया सुकेश सुकेश चंद्रशेखर के ठाठ-बाट देख अधिकारी हुए हैरान दिल्ली की मंडोली जेल में पड़ा छापा Sukesh wept bitterly Officers were surprised to see Sukesh Chandrashekhar's glamor Raid in Delhi's Mandoli Jail
    Advertisment