रेलवे विभागीय परीक्षा : रेलवे बोर्ड द्वारा 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2024 के लिए 30 प्रतिशत एलडीसीई विभागीय परीक्षा के माध्यम से विशेष अभियान में राजपत्रित ग्रुप-बी के पदों पर नियमित भर्ती की जानी है। इसके रेलवे में ग्रुप-बी के पदों की नियमित भर्ती परीक्षा 4 अगस्त को आयोजित की जा रही है।
18919 उम्मीदवार हो रहे हैं शामिल
इस परीक्षा में भारतीय रेलवे के 18919 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं, जिसमें पश्चिम मध्य रेलवे से कुल 671 पात्र उम्मीदवार उक्त परीक्षा में शामिल होंगे। केंद्रीकृत सीबीटी परीक्षा 46 शहरों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के लिए भोपाल, जबलपुर और जयपुर में कुल 3 केंद्र बनाए गए हैं।
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें