/sootr/media/media_files/2025/06/24/train-fare-hike-2025-06-24-16-10-52.jpg)
रेलवे बोर्ड जल्द ही यात्रियों की जेब पर असर डालने वाला बड़ा फैसला ले सकता है। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय रेलवे किराया बढ़ाने को लेकर गंभीरता से विचार कर रहा है, और इस संबंध में विभिन्न स्तरों पर मंथन जारी है। हालांकि, अब तक रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही किराया बढ़ोतरी पर अंतिम मुहर लग सकती है और 1 जुलाई से इसे लागू किया जा सकता है। साथ ही तत्काल टिकट बुकिंग से जुड़े नियमों में भी बदलाव किया गया है।
ट्रेनों में किराए की नई दरें
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नॉन मेल और नॉन एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसे प्रति किलोमीटर का किराया (Railway Fare Hike) बढ़ाया जाएगा। वहीं एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर का अतिरिक्त किराया देना होगा। यह नई व्यवस्था 1 जुलाई 2025 से लागू की जाएगी। हालांकि ये दरें फिलहाल लंबी दूरी तय करने पर लागू होंगी।
500 किलोमीटर तक कोई बढ़ोतरी नहीं
अगर आप 500 किलोमीटर या उससे कम दूरी की यात्रा कर रहे हैं, तो आपके लिए राहत की बात है। उपनगरीय ट्रेनें और सेकंड क्लास टिकट इस किराया वृद्धि (Train ticket price hike) से प्रभावित नहीं होंगे। हालांकि 500 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की यात्रा पर आपको 0.50 रुपये प्रति किलोमीटर ज्यादा चुकाना पड़ेगा।
कोरोना के बाद पहली बार बढ़ेगा किराया
कोविड महामारी के बाद यह पहली बार है जब रेलवे (Indian Railway) ने किराया बढ़ाने का कदम उठाने का विचार कर रहा है। हालांकि यह बढ़ोतरी मामूली होगी। जिन यात्रियों को रोजाना या लंबे सफर करने की जरूरत होती है, उनके लिए यह जेब पर असर डाल सकती है।
यह भी पढ़ें...भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए चलेगी रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
तत्काल टिकट बुकिंग के नियम भी सख्त
रेलवे ने सिर्फ किराया बढ़ाने के साथ ही तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम (Train ticket Booking) को भी और मजबूत करने जा रहा है। 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट के लिए Aadhaar Authentication (आधार सत्यापन) जरूरी कर दिया गया है। इसका मकसद कालाबाजारी पर लगाम लगाना और सामान्य यात्रियों को फायदा देना है।
एजेंट्स के लिए अब और भी सख्त नियम
रेल मंत्रालय ने यह भी साफ किया है कि 15 जुलाई 2025 से एजेंट्स के लिए टिकट बुकिंग और सीमित हो जाएगी। नए नियमों के तहत अब AC टिकट सिर्फ 10:00 से 10:30 बजे के बीच बुक किए जा सकेंगे। नॉन-AC टिकट 11:00 से 11:30 बजे के बीच ही मिल सकेंगे। टिकट बुक करने से पहले आधार आधारित OTP वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
ट्रेन टिकट | RAILWAY | Train fare | ONLINE RAIL TICKET | rail