जनरल टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने के लिए अब आपको लंबे समय तक लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा, क्योंकि अब आप घर बैठे प्लेटफार्म या फिर जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। इंडियन रेलवे यात्रियों की सहूलियत के लिए समय-समय पर नई सुविधाओं के साथ ऐप लॉन्च करता रहता है।
कुछ समय पहले ही रेलवे ने UTS ऐप लॉन्च की थी। UTS ऐप से अब यात्रियों के लाइन में लगकर प्लेटफॉर्म टिकट लेने का झंझट पूरी तरह से खत्म हो गया है।
ऐसे बुक करें टिकट
- स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर या Apple App Store पर UTS ऐप को डाउनलोड करें
- अपना अकाउंट बनाएं
- मोबाइल नंबर और नाम सहित अन्य जरूर जारकारी भरें
- पासवर्ड बनाएं या OTP का इस्तेमाल करके लॉगिन करें
- प्लेटफॉर्म टिकट चुने
- अगर UTS ऐप के जरिए अनारक्षित ट्रैवल टिकट बुक करना है तो पेपरलेस टिकट का ऑप्शन चुनें
- यात्रा की सारी जानकारी भरें ( यात्रा करने वाले स्टेशन का नाम, जहां से आप यात्रा तय कर रहे हैं और जहां तक की यात्रा आपको तय करनी है, यात्रा करने वालों की संख्या आदि)
- बुक टिकट बटन पर टैप करें।
- वॉलेट या किसी पेमेंट ऑप्शन से पेमेंट करें
ऐसे बुक करें ट्रैवल टिकट
- UTS ऐप में जर्नी टिकट ऑप्शन को चूज करें।
- पेपरलेस टिकट का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
- डिपार्चर स्टेशन और डेस्टिनेशन स्टेशन का नाम डालें।
- अब गेट फेयर (किराया जानें) ऑप्शन पर टैब करना है।
- अपनी डीटेल कंफर्म करें
- वॉलेट या अन्य पेमेंट ऑप्शन से पेमेंट करें।
ये खबर भी पढ़िए...IAS AWARD : मध्य प्रदेश के 6 अफसरों को अवार्ड होगी आईएएस, जानें किन अफसरों को मिलेगा मौका
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें