गर्मी में सुविधाजनक यात्रा के लिए Railway बढ़ाएगा trains के फेरे

समर सीजन में यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए रेल प्रशासन ने दो साप्ताहिक ट्रेन चलाई है। साथ ही कई रेल जोन में ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाएगा। स्टेशनों पर पीने के पानी की यात्रियों को दिक्कत न हों, इसके लिए अधिकारियों की तैनाती की है...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

गर्मियों में भारतीय रेलवे ने खास तैयारी

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. गर्मी में यात्रियों के लिए आरामदायक बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने खास तैयारी की है। इसके लिए रेलवे ने दो साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है वहीं रेलवे की ओर से 9111 अतिरिक्त फेरों का संचालन किया जाएगा। प्रमुख रेल मार्गों पर सफर में यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए देश भर के प्रमुख स्टेशनों को जोड़ने के लिए ये योजना बनाई गई है। सभी रेलवे जोन में गर्मी में तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों से यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए इन अतिरिक्त फेरों को संचालित करने की तैयारी की है।

इस तरह से होंगे ट्रेनों के 9111 फेरे... 

  1. मध्य रेलवे- 488
  2. पूर्वी रेलवे- 254
  3. पूर्व मध्य रेलवे- 1003
  4. पूर्वी तट रेलवे- 102
  5. उत्तर मध्य रेलवे- 142
  6. पूर्वोत्‍तर रेलवे- 244
  7. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे- 88
  8. उत्तर रेलवे- 778
  9. उत्तर पश्चिम रेलवे- 1623
  10. दक्षिण मध्य रेलवे- 1012
  11. दक्षिण पूर्व रेलवे- 276
  12. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे- 12
  13. दक्षिण पश्चिम रेलवे- 810
  14. दक्षिणी रेलवे- 239
  15. पश्चिम मध्य रेलवे- 162
  16. पश्चिमी रेलवे- 1878

रेलवे स्‍टेशनों पर पीने के पानी की व्‍यवस्‍था

गर्मी में स्टेशनों पर पीने के पानी की यात्रियों को दिक्कत न हों, इसके लिए भी सुविधा बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी प्रमुख और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था की गई है। इसकी निगरानी करने के लिए इन स्टेशनों पर वरिष्ठ अधिकारियों की  तैनाती की गई है।

आरपीएफ कर्मियों की तैनाती

सामान्य श्रेणी के डिब्बों में यात्री लाइन बनाकर बैंठे इसके लिए स्टेशनों पर आरपीएफ कर्मियों की तैनाती की गई है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर नजर रखने और यात्रियों को सही समय पर सहायता प्रदान करने के लिए सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में कुशल आरपीएफ कर्मचारी तैनात किए गए हैं। भारी भीड़ के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मचारी पैदल ब्रिज पर तैनात किए जाते हैं। भारतीय रेल सभी यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यात्री इन अतिरिक्त ट्रेनों में अपना टिकट रेलवे टिकट काउंटर या आईआरसीटीसी वेबसाइट/ऐप के माध्यम से बुक कर सकते हैं।

मुंबई-कटिहार-मुंबई के बीच चलेगी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (वाया-छपरा)

रेल प्रशासन ने समर सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या- 09189/09190 मुबई सेंट्रल-कटिहार- मुबई सेंट्रल के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 11-11 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी... 

  • गाड़ी संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से 29 जून तक हर शनिवार को चलेगी। यह गाड़ी मुंबई स्टेशन से 10.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रविवार को 3 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचेगी। यहां से 4.08 बजे विदिशा,  5.53 बजे बीना स्टेशन और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सोमवार को 7.30 बजे कटिहार स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09190 कटिहार-मुबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 2 जुलाई तक हर मंगलवार को कटिहार स्टेशन से चलेगी। यह गाड़ी 00.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन बुधवार को 1.30 बजे बीना, 2.38 बजे विदिशा, 3.50 बजे संत हिरदाराम नगर और अन्य स्टेशनों से होते हुए 18.40 बजे मुबई सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी।
  • कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी,10 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे।

उधना-पटना-उधना के बीच चलेगी 11-11 ट्रिप स्पेशल ट्रेन (वाया-इटारसी)

रेल प्रशासन ने गर्मियों में यात्रियों की सुविधा के लिए उधना-पटना-उधना के मध्य 11-11 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गन्तव्य को जाएगी।

  • गाड़ी संख्या 09045 उधना-पटना स्पेशल ट्रेन दिनांक 19 अप्रैल से 28 जून तक हर शुक्रवार को चलेगी। यह गाड़ी उधना स्टेशन से 8.35 बजे प्रस्थान कर, 18.15 बजे इटारसी पहुंचगी। इटारसी से यह गाड़ी 18.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शनिवार को 10.30 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09046 पटना-उधना स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से 29 जून तक हर शनिवार को चलेगी। यह गाड़ी पटना स्टेशन से 13.05 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रविवार को 04.35 बजे इटारसी पहुंचेगी। इटारसी से यह गाड़ी 4.45 बजे प्रस्थान कर 14.50 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।
  • कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी सह द्वितीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी, 1 जरेटर कार और 1 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे। 
रेलवे