JAIPUR. राजस्थान में 2 लाख 29 हजार मोबाइल अब बेकार हो गए हैं। ये मोबाइल नंबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई के बाद बंद हुए है। राजस्थान में बढ़ते साइबर अपराध (Cyber crimes) और ऑनलाइन ठगी के मामले में लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पूरे प्रदेश में ‘ऑपरेशन एंटीवायरस’ अभियान चलाते हुए 2 लाख 36 हजार संदिग्ध सिम कार्ड बंद करवा दिए हैं। साथ ही 2 लाख 29 हजार से ज्यादा IMEI नंबर भी ब्लॉक किए गए हैं। साथ ही गुम हुए मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को वापस किए जा रहे हैं।
पुलिस ने चलाया ऑपरेशन एंटीवायरस
दरअसल, राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने साइबर अपराधों बढ़ते ग्राफ पर गंभीरता जताते हुए ‘ऑपरेशन एंटीवायरस’ (operation antivirus) की शुरु किया है। इसी के तहत राजस्थान भर में 2 लाख 36 हजार सिम और 2 लाख 29 हजार IMEI नंबर ब्लॉक कराए गए हैं। इन सभी मोबाइल नंबरों से ऑनलाइन धोखाधड़ी (online fraud) किए जाने का शक था।
गर्भकाल …मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
ऑनलाइन अपराध के शक में कार्रवाई
पुलिस ने भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन से संपर्क कर ऐसे नंबर और मोबाइल सेट्स को ब्लॉक करवाया है, जिसके जरिए ऑनलाइन अपराध किए जाने का शक था। साथ ही पुलिस ने पास जुलाई और अगस्त में मोबाइल चोरी होने और गुम होने की बड़ी संख्या में शिकायत आई थीं, उसमें से पुलिस ने 5 हजार नंबर ट्रेस कर मोबाइल वापस मालिक को लौटाए गए है।
साइबर अपराधों में आई भारी कमी
राजस्थान पुलिस के साइबर अपराध विभाग के महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान के दौरान भारत सरकार और दूरसंचार विभाग के साथ समन्वय करते हुए संदिग्ध सिम और IMEI नंबर ब्लॉक किए हैं। इस ऑपरेशन के बाद साइबर अपराधों में भारी कमी आई है। करीब 5-6 महीने देश के साइबर क्राइम का 18 फीसदी प्रतिशत में हो रहा था जो मात्र 5 प्रतिशत तक रह गया हैं।
साइबर क्राइम डीजीपी ने बताया कि पुलिस के ऑपरेशन एंटी वायरस का पॉजिटिव असर देखने को मिल रहा है। ऐसी सिम जिस पर संदिग्ध होने का शक होता है या फिर जिससे साइबर अपराध किए जाने की जानकारी मिलती है, इस तरह दो लाख से ज्यादा सिम कार्ड्स को ब्लॉक करवाया गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक