अचानक बंद हो गए 2 लाख 29 हजार मोबाइल, लाखों सिम कार्ड भी बंद, क्यों हुई यह कार्रवाई

राजस्थान पुलिस ने साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। साइबर क्राइम के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए 2 लाख से ज्यादा सिम और आईएमईआई नंबर ब्लॉक करवाए हैं।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Rajasthan Police Operation Antivirus Campaign
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

JAIPUR. राजस्थान में 2 लाख 29 हजार मोबाइल अब बेकार हो गए हैं। ये मोबाइल नंबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई के बाद बंद हुए है। राजस्थान में बढ़ते साइबर अपराध (Cyber ​​crimes)  और ऑनलाइन ठगी के मामले में लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पूरे प्रदेश में ‘ऑपरेशन एंटीवायरस’ अभियान चलाते हुए 2 लाख 36 हजार संदिग्ध सिम कार्ड बंद करवा दिए हैं। साथ ही 2 लाख 29 हजार से ज्यादा IMEI नंबर भी ब्लॉक किए गए हैं। साथ ही गुम हुए मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को वापस किए जा रहे हैं।

पुलिस ने चलाया ऑपरेशन एंटीवायरस

दरअसल, राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने साइबर अपराधों बढ़ते ग्राफ पर गंभीरता जताते हुए ‘ऑपरेशन एंटीवायरस’ (operation antivirus) की शुरु किया है। इसी के तहत राजस्थान भर में 2 लाख 36 हजार सिम और 2 लाख 29 हजार IMEI नंबर ब्लॉक कराए गए हैं। इन सभी मोबाइल नंबरों से ऑनलाइन धोखाधड़ी (online fraud) किए जाने का शक था।

गर्भकाल …

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

ये खबर भी पढ़ें... कानपुर के बाद अब अजमेर में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखे गए थे भारी भरकम सीमेंट ब्लॉक

साइबर अपराधों में आई भारी कमी

राजस्थान पुलिस के साइबर अपराध विभाग के महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान के दौरान भारत सरकार और दूरसंचार विभाग के साथ समन्वय करते हुए संदिग्ध सिम और IMEI नंबर ब्लॉक किए हैं। इस ऑपरेशन के बाद साइबर अपराधों में भारी कमी आई है। करीब 5-6 महीने देश के साइबर क्राइम का 18 फीसदी प्रतिशत में हो रहा था जो मात्र 5 प्रतिशत तक रह गया हैं।

साइबर क्राइम डीजीपी ने बताया कि पुलिस के ऑपरेशन एंटी वायरस का पॉजिटिव असर देखने को मिल रहा है। ऐसी सिम जिस पर संदिग्ध होने का शक होता है या फिर जिससे साइबर अपराध किए जाने की जानकारी मिलती है, इस तरह दो लाख से ज्यादा सिम कार्ड्स को ब्लॉक करवाया गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

राजस्थान पुलिस की कार्रवाई साइबर अपराध Rajasthan Police राजस्थान पुलिस cyber crimes Rajasthan Police Operation Antivirus सिम और आईएमईआई नंबर ब्लॉक SIM and IMEI number block Antivirus Operation Rajasthan Police Campaign ऑपरेशन एंटीवायरस 2 लाख 29 हजार मोबाइल बंद