Rajya Sabha: वोटों की गिनती पूरी, BJP 12, कांग्रेस 1 और सपा 2 सीट जीती

देश-दुनिया- राज्यसभा के लिए 15 सीटों पर मतदान के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई है। 3 राज्यों उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक केनतीजे देर शाम तक आएंगे।  इधर, क्रॉस वोटिंग की खबरों के बीच हिमाचल प्रदेश के सीएम सुख्खू ने विधायकों की बैठक बुलाई है।

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR

राज्यसभा चुनव के बाद वोटो की गिनती शुरू।

NEW DELHI. राज्यसभा चुनाव ( Rajya Sabha ) के लिए 15 सीटों पर मतदान के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई है। 3 राज्यों उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में मतदान हुआ था। देर शाम तक नतीजे आएंगे। कर्नाटक में भाजपा विधायक एसटी सोमशेखर ने कांग्रेस उम्मीदवार को वोट दिया। भाजपा के चीफ व्हिप डोड्डनगौड़ा जी पाटिल ने ये जानकारी दी। डोड्डनगौड़ा ने ये भी कहा कि सोमशेखर पर कार्रवाई होगी। इधर, क्रॉस वोटिंग की खबरों के बीच हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू ने विधायकों की बैठक बुलाई है। यहां कांग्रेस के 6 विधायकों और सरकार को समर्थन दे रहे 3 निर्दलीय विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की खबर आई थी।

Rajya Sabha चुनाव में कर्नाटक में कांग्रेस के तीन बीजेपी का एक प्रत्याशी जीता

राज्यसभा चुनाव के नतीजों में कर्नाटक में कांग्रेस के तीन उम्मीदवार जीत गए हैं। इनमें अजय माकन, नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर ने जीत दर्ज की है। वहीं बीजेपी के एक नारायण बंदिगे और जेडीएस के एक कुपेंद्र रेड्डी को जीत मिली है। राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग भी की गई है। कर्नाटक में बीजेपी विधायक एसटी सोमशेकर ने क्रॉस वोटिंग की। वहीं शिवराम हब्बार ने वोटिंग से परहेज किया। चुनाव में बीजेपी को 48 वोट मिले। वहीं कांग्रेस को 139 और जेडीएस को 35 वोट मिले। 

हिमाचल में BJP के हर्ष महाजन जीते, टॉस से हुआ फैसला

हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंधवी को हरा दिया। विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने जीत का दावा किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि जहां जीत की संभावना नहीं थी वहां हमने जीत हासिल की। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि अब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को इस्तीफा दे देना चाहिए। 34 वोट कांग्रेस और 34 वोट बीजेपी को मिले। फिर टॉस हुआ और हर्ष महाजन ने बाजी मार ली। 

BJP को 8 और सपा की दो सीट पर मिली जीत

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर हुए चुनाव का रिजल्ट जारी हो गया है। इस चुनाव में बीजेपी ने आठ और सपा ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है। इसमें सबसे अधिक वोट सपा उम्मीदवार जया बच्चन को 41 मिले हैं। इसके साथ ही सपा के दूसरे उम्मीदवार रामजी लाल सुमन को 40 वोट मिले हैं। वहीं बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ को 29 वोट मिले हैं, जिनकी दूसरी वरीयता के आधार पर जीत हुई है। बीजेपी के संजय सेठ और आरपीएन सिंह को छोड़कर सभी को 38 वोट मिले हैं और आरपीएन सिंह को 37 वोट मिले हैं। राज्यसभा के 6 उम्मीदवारों ने 38 मत प्राप्त किए। बीजेपी के अमरपाल मौर्य को 38, तेजवीर सिंह को 38, नवीन जैन को 38, साधना सिंह को 38, डॉ सुधांशु त्रिवेदी को 38 और संगीता बलवंत को 38 वोट मिले। बीजेपी के कुल छह प्रत्याशियों ने 38 मत प्राप्त किए। सपा के एक भी उम्मीदवार को 39 वोट नहीं मिला।

  • Feb 27, 2024 18:46 IST
    राज्यसभा चुनावः कर्नाटक में कांग्रेस के 3, बीजेपी का एक प्रत्याशी जीता

    राज्यसभा चुनाव के नतीजों में कर्नाटक में कांग्रेस के तीन उम्मीदवार जीत गए हैं। इनमें अजय माकन, नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर ने जीत दर्ज की है। वहीं बीजेपी के एक नारायण बंदिगे और जेडीएस के एक कुपेंद्र रेड्डी को जीत मिली है। राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग भी की गई है। कर्नाटक में बीजेपी विधायक एसटी सोमशेकर ने क्रॉस वोटिंग की। वहीं शिवराम हब्बार ने वोटिंग से परहेज किया। चुनाव में बीजेपी को 48 वोट मिले। वहीं कांग्रेस को 139 और जेडीएस को 35 वोट मिले। 



Rajya Sabha राज्यसभा चुनाव