5 रुपए की RAM KIT बचा रही हार्ट के मरीजों की जान

राम किट हार्ट अटैक के मरीजों को त्वरित उपचार देने के उद्देश्य से डॉ. नीरज कुमार द्वारा बनाई गई है। मात्र 5-7 रुपए की इस किट में इकोस्प्रिन, रोसुवस्तटिन और सोर्बिट्रेट जैसी दवाएं शामिल हैं। जिससे उनकी जान बचाई जा सकती है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-11-05T145306.776
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कानपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज कुमार द्वारा तैयार की गई 'राम किट' हार्ट अटैक के मरीजों के लिए कारगर साबित हो रही है। सर्दियों में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस किट को लॉन्च किया गया है, जो मात्र 5 से 7 रुपए की कीमत में उपलब्ध है। इसका उद्देश्य हार्ट अटैक के दौरान मरीज को महत्वपूर्ण समय, जिसे "गोल्डन टाइम" कहा जाता है, प्रदान करना है ताकि उन्हें अस्पताल पहुँचने तक जीवनरक्षक उपचार मिल सके। आप चाहें तो उनके द्वारा सुझाई गई ये दवाएं खुद भी घर में रखकर हार्ट अटैक के खतरे से निबट सकते हैं। 

66 रुपए के यूरिन बाॅक्स की 23 हजार में खरीदी, 2 रुपए की ट्यूब की कीमत 2 हजार से ज्यादा

क्यों बनाई गई रामकिट

वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज कुमार बताते हैं कि हार्ट पेशेंट के लिए हार्ट अटैक पड़ने के बात के आधे घंटे काफी महत्वपूर्ण होते हैं। इस दौरान यदि उन्हें कार्डियोलॉजी में दी जाने वाली दवा तत्काल मिल जाए, तो मरीजों की जान बचाई जा सकती है। इन दवाइयां का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। शंका के आधार पर भी यह दवाइयां दी जा सकती हैं। किसी भी व्यक्ति को सीने में दर्द या भारीपन लगता है, तो यह हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में यह दवाएं तत्काल दी जा सकती हैं। राम के नाम से बनाई गई किट के पीछे का भी उन्होंने मकसद बताया। बोले अलग-अलग दवाइयां के नाम को बताने में लोगों को दिक्कत आएगी ऐसे में राम किट मांगने से पूरी खुराक मिल जाती है।

राम किट में कौन सी दवाइयां है

डॉ नीरज कुमार के अनुसार राम किट में इकोस्प्रिन (Ecosprin) दवा है। जिसकी कीमत मात्र 35 पैसे है। जिसकी दो गोली खानी पड़ती है। इसके अतिरिक्त सॉर्बिट्रेट (Sorbitrate) दवा है, जो जीभ के नीचे रखकर चूसने वाली है। इसकी कीमत मात्र 80 पैसे है। एक दवा इरेवा स्टेट इन (Irva State Inn) है, जो 4 से 5 रुपए में मिलती है। यदि किसी व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक होता है, तो इन दवाओं का सेवन करने से उनकी स्थिति स्थिर बनी रह सकती है और उन्हें अस्पताल पहुंचने तक जरूरी समय मिल सकता है। आमतौर पर अस्पताल में हार्ट अटैक के मरीजों को यही दवाएं दी जाती हैं। इसलिए यह किट लोगों के लिए अति उपयोगी सिद्ध हो सकती है।

राम किट नाम रखने का कारण

डॉ. नीरज कुमार ने इस किट का नाम 'राम किट' रखने का कारण यह बताया कि भारतीय समाज में जब भी किसी व्यक्ति को कोई परेशानी होती है, तो वह भगवान राम का नाम लेता है। यह नाम जनसामान्य के बीच में भी आसानी से पहचाना जा सकेगा। इसलिए, मेडिकल स्टोर पर लोग इस किट को 'राम किट' कहकर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, जिससे जरूरतमंदों को इसका लाभ मिलेगा।

इस किट की विशेषताएं

कीमत में किफायती – इस किट की कीमत मात्र 5 से 7 रुपए है, जिससे यह हर वर्ग के लोगों के लिए सुलभ है।
जीवनरक्षक – हार्ट अटैक के दौरान सही समय पर इन दवाओं का सेवन करने से मरीज की जान बचाई जा सकती है।
सुविधाजनक नाम – 'राम किट' नाम रखने से लोगों को दवाओं के जटिल नाम याद रखने की आवश्यकता नहीं है।
आसान उपलब्धता – इस किट को किसी भी मेडिकल स्टोर से आसानी से खरीदा जा सकता है।

FAQ

राम किट क्या है ?
राम किट एक विशेष दवा किट है जो हार्ट अटैक के मरीजों को त्वरित राहत प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार की गई है।
राम किट में कौन-कौन सी दवाएं होती हैं ?
राम किट में इकोस्प्रिन, रोसुवस्तटिन और सोर्बिट्रेट जैसी दवाएं होती हैं जो हार्ट अटैक के दौरान फायदेमंद होती हैं।
राम किट का मूल्य क्या है ?
यह किट केवल 5 से 7 रुपए में उपलब्ध है, जिससे इसे आम लोगों के लिए सुलभ बनाया गया है।
राम किट का उपयोग कब करना चाहिए ?
इस किट का उपयोग हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षणों पर तुरंत किया जाना चाहिए ताकि मरीज को गोल्डन टाइम मिल सके।
राम किट का नाम 'राम किट' क्यों रखा गया है?
राम किट का नाम इसलिए रखा गया है क्योंकि भगवान राम का नाम सरल और प्रचलित है, जिससे यह आम जनता के लिए आसानी से पहचानी जा सके।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

देश दुनिया न्यूज राम किट Ram Kit हार्ट अटैक दवाएं इमरजेंसी किट