अयोध्या का राम मंदिर बना तीसरा सबसे अमीर मंदिर, वार्षिक आय 700 करोड़ पार

अयोध्या का राम मंदिर अब देश का तीसरा सबसे अधिक दान प्राप्त करने वाला मंदिर बन गया है। इसकी सालाना आय 700 करोड़ रुपए पार कर चुकी है, जिससे यह स्वर्ण मंदिर और वैष्णो देवी को पीछे छोड़ चुका है। 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr

ram-mandir-700-crore-annual-income Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अयोध्या के राम मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसकी भव्यता और धार्मिक महत्व ने इसे भारत के सबसे अमीर मंदिरों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। 2024-25 में मंदिर की सालाना आय 700 करोड़ को पार कर चुकी है। इसने स्वर्ण मंदिर, वैष्णो देवी और शिरडी साईं मंदिर को भी पीछे छोड़ दिया है। क्या राम मंदिर देश का सबसे अमीर मंदिर बन सकता है? आइए जानते हैं इस पूरी खबर की विस्तृत जानकारी।  

राम मंदिर की सालाना आय 700 करोड़ पार  

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद, श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई है। अब तक 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालु और पर्यटक अयोध्या पहुंच चुके हैं, जिससे मंदिर की सालाना आय 700 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है। यह आंकड़ा इसे देश का तीसरा सबसे अमीर मंदिर बनाता है।  

स्वर्ण मंदिर और वैष्णो देवी को छोड़ा पीछे

उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड इकोनॉमिक एसोसिएशन के अनुसार, राम मंदिर की वार्षिक आय ने स्वर्ण मंदिर (650 करोड़), वैष्णो देवी मंदिर (600 करोड़) और शिरडी साईं मंदिर (500 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर (1500-1650 करोड़) और केरल का पद्मनाभस्वामी मंदिर (750-850 करोड़) अभी भी शीर्ष दो स्थानों पर बने हुए हैं।  

ये खबरें भी पढ़ें...

नहीं रहे राम मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास, सबसे लंबे समय तक दी सेवा

रामलला Live : अयोध्या राम मंदिर में रामलला की शृंगार आरती, घर बैठे करें दर्शन

महाकुंभ के दौरान दान का रिकॉर्ड टूटा, 15 करोड़ का चढ़ावा  

महाकुंभ 2025 के चलते अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन चार लाख के पार जा रही है। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, रोजाना दान काउंटर पर 10 लाख रुपए से अधिक का दान हो रहा है। अनुमान है कि एक माह में 15 करोड़ रुपये से अधिक का दान एकत्र हो चुका है। इस धनराशि में रामलला के सामने रखे दान पात्रों में चढ़ाए गए पैसे भी शामिल हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

अयोध्या के राम मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए नई व्यवस्था, जानें क्या-क्या बदला

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की आज पहली वर्षगांठ

राम मंदिर ने अयोध्या की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण अयोध्या की अर्थव्यवस्था भी तेजी से बढ़ रही है। अनुमान है कि वर्तमान में अयोध्या में प्रतिदिन 2 से 5 लाख लोग आते हैं। इनके लिए धार्मिक दर्शन और ठहराव की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की जरूरत महसूस की जा रही है।  

भारत के शीर्ष मंदिरों की वार्षिक आय (करोड़ रुपए में)...  

मंदिर का नाम स्थान सालाना आय (करोड़ में)
तिरुपति वेंकटेश्वर आंध्र प्रदेश 1500-1650
पद्मनाभस्वामी मंदिर केरल 750-850
राम मंदिर अयोध्या 700+
स्वर्ण मंदिर पंजाब 650
वैष्णो देवी मंदिर जम्मू-कश्मीर 600
शिरडी साईं मंदिर महाराष्ट्र 500
जगन्नाथ मंदिर उड़ीसा 400
अक्षरधाम मंदिर दिल्ली 200-250
सोमनाथ मंदिर गुजरात 150-200

( स्रोत: यूपी और उत्तराखंड इकोनॉमिक एसोसिएशन का अध्ययन )  

FAQ- खबर से संबंधित प्रश्न

राम मंदिर की सालाना आय कितनी हो गई है?
राम मंदिर की सालाना आय 700 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है।
राम मंदिर ने किन मंदिरों को पीछे छोड़ दिया है?
स्वर्ण मंदिर, वैष्णो देवी, और शिरडी साईं मंदिर की सालाना आय राम मंदिर से कम हो गई है।
भारत का सबसे अमीर मंदिर कौन सा है?
भारत का सबसे अमीर मंदिर तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर है, जिसकी सालाना आय 1500-1650 करोड़ रुपए के बीच है।
महाकुंभ के दौरान राम मंदिर को कितना दान मिला?
महाकुंभ के दौरान एक महीने में 15 करोड़ रुपए से अधिक का दान प्राप्त हुआ।
राम मंदिर की बढ़ती आय से अयोध्या को क्या लाभ होगा?
श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से अयोध्या की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा, जिससे व्यापार, होटल और परिवहन क्षेत्र को भी लाभ मिलेगा।

 

वैष्णो देवी देश दुनिया न्यूज अयोध्या का राम मंदिर अमीर मंदिर अमृतसर का स्वर्ण मंदिर