/sootr/media/media_files/2025/03/30/3vpDF2l2x0C70EtAyrkO.jpg)
ramji-lal-suman Photograph: (thesootr)
राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन हाल ही में अपने विवादित बयान के कारण सुर्खियों में आए हैं। उनके द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद, हिंदूवादी नेता मोहन चौहान ने सुमन को जान से मारने की धमकी दी है। यह धमकी एक वायरल वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर फैल रही है, जिसमें चौहान खुलेआम कहते हैं, “तू जहां मिलेगा, वहीं गोली मारूंगा।”
चौहान ने केवल धमकी ही नहीं दी, बल्कि इस हत्या के लिए 25 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया। इस मामले ने राजनीतिक हलकों में हंगामा मचा दिया है और इसके बाद हिंदूवादी संगठनों में सुमन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
विवादित बयान पर हिंदू नेताओं की प्रतिक्रिया
रामजी लाल सुमन के बयान ने हिंदूवादी संगठनों को नाराज कर दिया। उन्होंने कहा था कि बाबर को भारत लाने के लिए राणा सांगा जिम्मेदार थे। साथ ही, सुमन ने राणा सांगा को गद्दार करार दिया, जो कि हिंदू संगठनों के लिए अस्वीकार्य था। इस बयान से हिंदूवादी संगठनों में व्यापक विरोध हुआ और कई नेताओं ने इसका कड़ा विरोध किया।
ये खबरें भी पढ़ें...
IPL 2025: DC ने SRH को 7 विकेट से हराया, स्टार्क ने झटके 5 विकेट
बिहार में बिल्डरों का कारमानाः प्लॉट के रेट बढ़ाने बना डाला फर्जी पुल, प्रशासन भी रह गया हैरान
मोहन चौहान ने इतिहास पर बयान
राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन को मिली जान से मारने की धमकी।
— TheSootr (@TheSootr) March 30, 2025
➡ करणी सेना के हिंदूवादी नेता मोहन चौहान ने वीडियो जारी कर कहा - “रामजी लाल सुमन को जो भी मारेगा उसे 25 लाख इनाम देंगे...”#ramjilalsuman#MohanChouhan#SamajwadiParty… pic.twitter.com/InLC7iMPuD
हिंदूवादी नेता मोहन चौहान ने इस पूरे विवाद पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने राणा सांगा को एक महान योद्धा बताया, जिन्होंने 80 से अधिक घाव सहते हुए युद्धक्षेत्र छोड़ने का नाम नहीं लिया। चौहान ने चेतावनी दी कि भारत के गौरवशाली इतिहास के साथ कोई भी छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी आरोप लगाए कि पार्टी के गुंडे और माफिया छिपकर बैठे हैं, जबकि करणी सेना के कार्यकर्ताओं को लाठियां खानी पड़ीं। चौहान ने कहा कि अब और सहन नहीं किया जाएगा और किसी भी संगठन को भारतीय इतिहास के साथ खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
क्या था रामजी लाल सुमन का बयान?
21 मार्च को संसद में रामजी लाल सुमन ने एक विवादित बयान दिया था, जिसने भारी विवाद को जन्म दिया। सुमन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "मुसलमानों में बाबर का डीएनए होने की बात करना इनका तकिया कलाम बन गया है," और फिर उन्होंने राणा सांगा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें गद्दार बताया था। इस बयान के बाद हिंदू संगठनों ने सुमन के खिलाफ विरोध जताया।
ये खबरें भी पढ़ें...
सरकार खोलेगी 10,000 नए जन औषधि केंद्र, जानिए कैसे उठाएं इसका फायदा
April 2025: अप्रैल में बंपर छुट्टियां, वीकेंड पर घूमने जाने का बढ़िया मौका! यहां देखें लिस्ट