केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 1714 और दिल्ली पुलिस में 162 पदों पर होगी भर्ती, जानें कितनी मिलेगी हर महीने सैलरी, ऐसे करें आवेदन

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 1714 और दिल्ली पुलिस में 162 पदों पर होगी भर्ती, जानें कितनी मिलेगी हर महीने सैलरी, ऐसे करें आवेदन

BHOPAL. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 1714 पदों पर जबकि दिल्ली पुलिस में 162 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 15 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं।



ये रहेगा वेतन



सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को लेबल 6 के आधार पर हर महीने 35 हजार 400 रुपए से लेकर 1 लाख 12 हजार 400 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।



कम से कम 20 साल और अधिकतम 25 साल आयु सीमा



सब इंस्पेक्टर पद के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 साल और अधिक से अधिक 25 साल होनी चाहिए। वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है। जबकि ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी।



आवेदकों को ये शुल्क देना होगा



भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं महिला उम्मीदवार, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग (PwD) और पूर्व सैनिक (ESM) को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।



भर्ती के इच्छुक आवेदकों को ग्रेजुएट होना जरूरी



भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।



ऐसे होगी भर्ती प्रक्रिया



भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जो ऑनलाइन कंप्यूटर मोड पर आयोजित होगा। इसके बाद फिजिकल टेस्ट की मेरिट के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि फाइनल पोस्टिंग से पहले उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफाई किए जाएंगे। पात्र उम्मीदवारों को ही पोस्टिंग मिल सकेगी।



ऐसे करें अप्लाई




  • सभी आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें।

  • एक बार 100 रुपए फीस का भुगतान करें। फिर सभी आवेदन प्रक्रियाओं को जांच लें कि आपने सही तरीके से आवेदन किया है या नहीं।

  • शुल्क का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है।


  • Recruitment in Police 1714 posts in Central Armed Police Forces Recruitment on 162 posts in Delhi Police know how much salary will be received every month apply like this पुलिस में भर्ती केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में 1714 पद दिल्ली पुलिस में 162 पदों पर भर्ती जानें कितनी मिलेगी हर महीने सैलरी ऐसे करें आवेदन