/sootr/media/media_files/2025/04/16/jPGTgAriJx1qPTJ5RzZa.jpeg)
The sootr
मार्च 2025 में देश में खुदरा महंगाई दर 3.34 फीसदी पर आ गई, जो पिछले 67 महीनों में सबसे निचला स्तर है। नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) के डेटा के अनुसार, यह पिछले अगस्त 2019 के बाद सबसे कम साल-दर-साल महंगाई है। खाद्य पदार्थों की महंगाई में भी गिरावट आई है, जिससे आम लोगों को महंगाई के मोर्चे पर राहत मिली है।
/sootr/media/media_files/2025/04/16/wLEzWW3ROGgqp7SHayo9.jpg)
महंगाई में गिरावट के प्रमुख कारण
मार्च में महंगाई दर में कमी का मुख्य कारण सब्जियों, अंडों, दालों, मांस, मछली, अनाज और दूध के दामों में गिरावट है। इससे पहले फरवरी में यह दर 3.61 फीसदी थी। मार्च में यह लगातार दूसरा महीना है जब महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 4 फीसदी के लक्ष्य से नीचे रही है।
ये खबर भी पढ़ें : Eid Bank Holiday Cancel : ईद पर देशभर में खुले रहेंगे बैंक, RBI ने जारी किया नोटिस
खाद्य महंगाई दर की स्थिति
मार्च में खाद्य महंगाई दर घटकर 2.69 फीसदी पर आ गई, जबकि फरवरी में यह 3.75 फीसदी थी। वित्त वर्ष 2024-25 में महंगाई दर 4.6 फीसदी रही, जबकि 2023-24 में यह 5.4 फीसदी थी। इस गिरावट से उपभोक्ताओं को रोजमर्रा की चीजों के दामों में राहत मिली है।
आरबीआई का महंगाई अनुमान
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने महंगाई के अनुमान को घटाकर 4 फीसदी कर दिया है। पहले यह अनुमान 4.2 फीसदी था। आरबीआई का मानना है कि अगले साल महंगाई 4 फीसदी तक कम हो सकती है। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए महंगाई का अनुमान 4 फीसदी रखा गया है, जिसमें तिमाही के हिसाब से बदलाव की उम्मीद जताई गई है।
ये खबर भी पढ़ें : RBI जल्द जारी करेगा 100 और 200 रुपए के नए नोट, जानें पुराने नोट का क्या करेगी सरकार
थोक महंगाई में भी गिरावट
मार्च 2025 में थोक महंगाई (डब्ल्युपीआई) भी घटकर 2.05 फीसदी हो गई, जबकि फरवरी में यह 2.38 फीसदी थी। इस गिरावट से व्यापारियों और उत्पादकों के लिए भी राहत का माहौल बना है।
/sootr/media/media_files/2025/04/16/tAL57hClWILt8rkJsVEp.jpg)
ये खबर भी पढ़ें : RBI Summer Internship: भारत के सबसे बड़े बैंक में काम करने का मौका, ऐसे करें अप्लाई
ये खबर भी पढ़ें : Retail Inflation : 12 महीने में सबसे कम महंगाई, जानिए कौन सी चीजें सस्ती, कहां महंगाई ने रुलाया