/sootr/media/media_files/SOg5tF7LWP0f61R5YBIf.jpg)
Retail Inflation Data : महंगाई के मोर्चे पर सरकार के लिए राहत भरी खबर आई है। खुदरा महंगाई दर 12 महीने के निचले स्तर ( Inflation rate at 12 month low ) पर पहुंच गई है। 12 महीने में सबसे कम महंगाई मई 2024 में देखने को मिली है। सरकार की ओर से जारी किए गए डेटा के मुताबिक मई 2024 में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.75 फीसदी पर आ गई है। ये आंकड़ा अप्रैल 2024 में 4.83 फीसदी रही था।
खाद्य महंगाई भी घटी
मई महीने में खाद्य महंगाई दर अप्रैल की 8.75 फीसदी से घटकर 8.62 फीसदी पर आ गई है। मई 2023 में दर्ज हुई 3.3 फीसदी से अधिक है। मई महीने में ग्रामीण महंगाई दर 5.43 फीसदी से गिरकर 5.28 फीसदी पर रही। वहीं, मई में शहरी महंगाई दर 4.15 फीसदी पर स्थिर रही।
ये खबर भी पढ़ें...
कर लो तैयारी...निकलने वाली हैं नौकरियां 46 हजार
क्या चीजें सस्ती
सब्जियों की महंगाई अप्रैल के 27.8 फीसदी की तुलना में थोड़ी सी घटकर 27.3 फीसदी रही है। अनाज और दालों की महंगाई क्रमश: 8.69 फीसदी और 17.14 फीसदी रही है। वहीं, फ्यूल और बिजली की महंगाई मई महीने में अप्रैल के 4.24 फीसदी के संकुचन से मई में 3.83 फीसदी के संकुचन में रही। इसके अलावा, कपड़े एंड फुटवियर और हाउसिंग सेक्टर की महंगाई क्रमश: 2.74 फीसदी तथा 2.56 फीसदी रही।
ये खबर भी पढ़ें...
मध्यप्रदेश कैडर के 29 IPS अधिकारियों को मिली सीनियरिटी
दालों की महंगाई से परेशान
मई महीने में भले ही खुदरा महंगाई में कमी आई है, लेकिन साग-सब्जियों और दालों में महंगाई में तेजी बनी हुई है। साग-सब्जियों की महंगाई दर मई में 27.33 फीसदी रही है, जबकि अप्रैल में यह 27.80 फीसदी रही थी। वहीं दालों की महंगाई दर में मई महीने में 17.14 फीसदी रही है जो अप्रैल में 16.84 फीसदी रही थी। इसी तरह से फलों की महंगाई दर 6.68 फीसदी रही है जो अप्रैल में 5.94 फीसदी रही थी।
ये खबर भी पढ़ें...
300 करोड़ की संपत्ति के लिए ससुर की हत्या, ड्राइवर को पटाया और फिर ऐसे दिया वारदात को अंजाम
आरबीआई ने नहीं बढ़ाई थी रेपो रेट
भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार आठवीं बार नीतिगत रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया था। इस महीने की शुरुआत में ही आरबीआई एमपीसी की बैठक हुई थी। इसका मतलब है कि लोगों की होम लोन की ईएमआई में बढ़ोतरी नहीं होगी। इस फैसले से बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिली है। वहीं, आज अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व प्रमुख ब्याज दर पर अपना फैसला देगा। इस पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें...
Palak Muchhal ने 3000वीं सर्जरी करवाकर मासूम को दी नई जिंदगी