LLB की परीक्षा में नकल करते पकड़े गए रिटायर्ड IPS, फिर झाड़ने लगे रौब

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
LLB की परीक्षा में नकल करते पकड़े गए रिटायर्ड IPS, फिर झाड़ने लगे रौब

LUCKNOW. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर को फ्लाइंग स्कवॉड ने नकल करते पकड़ा है। खास बात ये है कि एक दिन पहले भी उन्हें नकल करते पकड़ा गया था, लेकिन विवि प्रशासन ने उन्हें चेतावनी देते हुए छोड़ दिया था।

नकल करते पकड़े गए रिटायर्ड IPS राजेश कुमार

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में गुरुवार को रिटायर्ड IPS अधिकारी राजेश कुमार एलएलबी की परीक्षा दे रहे थे। इस दौरान परीक्षा हॉल में जांच करने पहुंची फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने उन्हें नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। ज्ञात हो कि इस विश्वविद्यालय में इसी साल से एलएलबी का कोर्स शुरू किया गया है। राजेश कुमार ने यूनिवर्सिटी के 3 साल के एलएलबी कोर्स में एडमिशन लिया है। वह फर्स्ट सेमेस्टर का एग्जाम दे रहे थे। दोबारा पकड़े जाने के बाद नकल सामग्री को जब्त करते हुए उनकी कॉपी को सील कर दिया गया है।

पकड़े जाने पर रौब झाड़ने लगे रिटायर्ड IPS

परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने के बाद उनकी कॉपी सील करके उनको नई कॉपी दी गई और उनके केस को यूएफएम समिति को दिया गया। इस पर रिटायर्ड आईपीएस समिति के सामने रौब झाड़ते हुए दिखाई दिए। वो यूएफएम का फॉर्म भी भरने से शुरू में आना-कानी करते रहे।


Cheating in Uttar Pradesh cheating in LLB exam retired IPS cheating retired IPS caught cheating उत्तर प्रदेश में चीटिंग एलएलबी की परीक्षा में नकल रिटायर्ड आईपीएस चीटिंग चीटिंग करते पकड़े गए रिटायर्ड आईपीएस
Advertisment