/sootr/media/post_banners/b939154f238f459307ac95f4bb0411cb8297e9283199a48fd39f788f4fc42fda.jpg)
HARIDWAR. हरिद्वार में बुधवार को हर की पौड़ी के वायरल वीडियो ने सभी के होश उड़ा दिए थे। एक मां ने अपने बेटे को गंगा में डुबाकर मार दिया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बच्चे की मौत पानी में डूबने से नहीं बल्कि एनीमिया से हुई है।
पहले ही हो चुकी थी बच्चे की मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत की वजह एनीमिया बताई गई है। इससे साफ हो गया कि मासूम की जान डूबने से नहीं गई। बच्चा पहले ही मर चुका था, इसलिए शरीर में पानी नहीं गया। पुलिस का कहना है कि अब इस मामले में कार्रवाई की जरूरत नहीं है। फिर भी जांच की जा रही है।
अस्पताल में बच्चे को मृत घोषित किया
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि बुधवार को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। बच्चे के साथ उसकी मां, पिता और मौसी थी। उनके साथ एक ड्राइवर भी था।
ब्लड कैंसर और बोन कैंसर से पीड़ित था बच्चा
बच्चा ब्लड कैंसर और बोन कैंसर से पीड़ित था। सर गंगाराम हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा था। वहां के डॉक्टर्स ने हाथ खड़े कर दिए थे। घर वालों का मानना था दर्शन और गंगा स्नान से बच्चे की तबीयत ठीक हो सकती है।
ड्राइवर ने क्या बताया ?
ड्राइवर कुलदीप कुमार ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे वो परिवार को दिल्ली से अपनी टैक्सी में लेकर हरिद्वार पहुंचा। जब वो लोग बच्चे को लेकर गाड़ी में बैठे। इस दौरान बच्चा बीमार दिखाई दे रहा था। परिवार ने उसे कंबल में लपेट रखा था। हरिद्वार तक उसकी तबीयत ज्यादा खराब होती दिख रही थी। परिजन उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने, गंगा स्नान कराने और मेडिकल ट्रीटमेंट की बात कर रहे थे।