देश की टॉप कंपनियों में RIL पहले नंबर पर, जानें ये है भारत की दिग्गज टॉप- 10 कंपनियां, नेटवर्थ जानकर हैरान रह जाएंगे

IMF की रिपोर्ट में आंकड़े पेश करते हुए बताया गया है कि भारत की 10 सबसे वैल्यूएवल कंपनियों का मार्केट कैप 6 दक्षिण एशियाई अर्थव्यवस्थाओं की जीडीपी से ज्यादा है। इसमें पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव और भूटान शामिल हैं।

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
hn
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Economy ) लगातार तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है । देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( RIL ) ने इतिहास रच दिया है। ये दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी बन गई है। इसका मार्केट कैप 19,82,685.68 करोड़ रुपए है। मार्केट कैप में आई तेजी के बाद ये दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी बन गई है। 

IMF की रिपोर्ट में आंकड़े पेश करते हुए बताया

IMF की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की 10 सबसे ( India Top 10 companies ) वैल्यूएवल कंपनियों का मार्केट कैप 6 दक्षिण एशियाई अर्थव्यवस्थाओं की जीडीपी से ज्यादा है। इसमें पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव और भूटान शामिल हैं। भारत की टॉप-10 कंपनियों में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड , टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस  समेत अन्य का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 83 रुपये के एक्सचेंज रेट पर 1.084 ट्रिलियन डॉलर है (  Market Valuation of Top Companies ) ।

ये खबर भी पढ़िए...संपत्ति के लिए मुस्लिम महिला का इस्लाम से तौबा ! SC पहुंचकर बोली- मुझे भी मिले संपत्ति का अधिकार

भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड टॉप-10 कंपनियां...

  • पहले नंबर पर- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) है, जिसका मार्केट कैप सोमवार को 1982685.68 करोड़ रुपए है।
  • दूसरे नंबर पर- दूसरे नंबर में देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है, TATA CONSULTANCY SERVICES LTD का मार्केट कैप 1400416.95 करोड़ रुपए है।
  • तीसरे नंबर पर- HDFC Bank,HDFC Bank का मार्केट कैप 1161415.70 करोड़ रुपए है
  • चौथे नंबर पर-  ICICI Bank।  ICICI Bank का मार्केट कैप 814033.29 करोड़ रुपए है।
  • 5वें नंबर पर- टेलिकॉम कंपनी BHARTI AIRTEL लिमिटेड, इसका मार्केट कैप 755799.71 करोड़ रुपए है।
  • छठे नंबर पर- SBI, इसका मार्केट कैप 737306.81 करोड़ रुपए है। 
  • सातवें नंबर पर- इंश्योरेंस कंपनी LIC, LIC का मार्केट कैप 619976.27 करोड़ रुपए।
  • आठवें नंबर पर- इंफोसिस, इसका मार्केट कैप 595649.48 करोड़ रुपए है
  • 9वें नंबर पर-  आईटीसी (ITC),  इसका मार्केट कैप 546830.80 करोड़ रुपए है। 
  • 10वें नंबर पर- हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), जिसका मार्केट कैप 523242.23 करोड़ रुपए है।

ये खबर भी पढ़िए...कोविशील्ड वैक्सीन से ब्रेन स्ट्रोक और हार्टअटैक का खतरा, शरीर में जम सकता है खून का थक्का

Indian Economy RIL भारत की टॉप 10 कंपनियां Market Valuation of Top Companies India Top 10 companies