रूट डायवर्ट : दौंड रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 6 ट्रेन का रूट बदलेगा

मध्य रेलवे के पुणे मंडल के दौंड स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग (NI) कार्य के चलते मध्यप्रदेश के भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली निम्नलिखित गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रूट डायवर्ट : पश्चिम मध्य रेलवे के पुणे मंडल के दौंड स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल मंडल से होकर जाने वाली 6 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं।

ऐसे होगा गाड़ियों का बदला हुआ रूट...

  1. गाड़ी संख्या 20658, निजामुद्दीन-हुबली एक्सप्रेस 28 जुलाई को परिवर्तित मार्ग वाया मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-कर्जत-पुणे-मिरज-हुबली होकर जाएगी।
  2. गाड़ी संख्या 17324, बनारस-हुबली एक्सप्रेस 28 जुलाई को परिवर्तित मार्ग वाया मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-कर्जत-पुणे-मिरज-हुबली होकर जाएगी।
  3. गाड़ी संख्या 12779, वास्को-द-गामा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 31 जुलाई को परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-लोनावला-पनवेल-कल्याण-इगतपुरी-मनमाड होकर जाएगी।
  4. गाड़ी संख्या 12630, निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस 31 जुलाई को परिवर्तित मार्ग वाया मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-लोनावला-पुणे होकर जाएगी।
  5. गाड़ी संख्या 22685, यशवंतपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 31 जुलाई को परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-लोनावला-पनवेल-कल्याण-इगतपुरी-मनमाड होकर जाएगी।
  6. गाड़ी संख्या 11078, जम्मू तवी-पुणे एक्सप्रेस दिनांक 30 जुलाई को परिवर्तित मार्ग वाया मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-कर्जत-लोनावला-पुणे होकर जाएगी।

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पश्चिम मध्य रेलवे दौंड स्टेशन 6 ट्रेनों के रूट डायवर्ट