रूट डायवर्ट : पश्चिम मध्य रेलवे के पुणे मंडल के दौंड स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल मंडल से होकर जाने वाली 6 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं।
ऐसे होगा गाड़ियों का बदला हुआ रूट...
- गाड़ी संख्या 20658, निजामुद्दीन-हुबली एक्सप्रेस 28 जुलाई को परिवर्तित मार्ग वाया मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-कर्जत-पुणे-मिरज-हुबली होकर जाएगी।
- गाड़ी संख्या 17324, बनारस-हुबली एक्सप्रेस 28 जुलाई को परिवर्तित मार्ग वाया मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-कर्जत-पुणे-मिरज-हुबली होकर जाएगी।
- गाड़ी संख्या 12779, वास्को-द-गामा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 31 जुलाई को परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-लोनावला-पनवेल-कल्याण-इगतपुरी-मनमाड होकर जाएगी।
- गाड़ी संख्या 12630, निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस 31 जुलाई को परिवर्तित मार्ग वाया मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-लोनावला-पुणे होकर जाएगी।
- गाड़ी संख्या 22685, यशवंतपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 31 जुलाई को परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-लोनावला-पनवेल-कल्याण-इगतपुरी-मनमाड होकर जाएगी।
- गाड़ी संख्या 11078, जम्मू तवी-पुणे एक्सप्रेस दिनांक 30 जुलाई को परिवर्तित मार्ग वाया मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-कर्जत-लोनावला-पुणे होकर जाएगी।
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें