1 जनवरी से होगा UPI के नियमों में बड़ा बदलाव, मिलेंगी ये सुविधाएं

अगर भी यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरुरी साबित हो सकती है। बता दें 1 जनवरी 2025 से यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले के लिए काफी कुछ बदलने जा रहा है।

author-image
Raj Singh
New Update
UPI rule change 1 january 2025 1
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मौजूदा समय में हर कोई यूपीआई का इस्तेमाल कर रहा है। अगर भी यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी साबित हो सकती है। बता दें 1 जनवरी 2025 से यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले के लिए काफी कुछ बदलने जा रहा है, जिसके बाद यूजर्स पर काफी प्रभाव पड़ सकता है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक यूपीआई की सुविधाएं बढ़ाने के लिए नियमों में बदलाव करने जा रहा है। नए नियम के लागू होने के बाद यूजर्स पहले से ज्यादा पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके आलावा आरबीआई ने कुछ और चीजों को शामिल किया है। आइए नए साल में लागू होने जा रहे यूपीआई के नियमों के बारे में जानते हैं।

UPI123Pay की बढ़ाई गई लिमिट

बता दें आरबीआई के द्वारा दी जा रही UPI123Pay सर्विस के तहत लेनदेन की लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया है। 1 जनवरी 2025 से सभी यूपीआई यूजर्स UPI123Pay के द्वारा रोजाना 10 हजार रुपए तक पेमेंट कर सकेंगे। इससे पहले लेनदेन की लिमिट सिर्फ 5000 रुपए थी। आरबीआई की इस सर्विस से यूजर्स को ज्यादा पैसे भेजने की सुविधा मिल गई है। ध्यान रखें कि PhonePe, Paytm और Google Pay यूजर्स के लिए लेनदेन की लिमिट पहले जितनी ही है। इसमें यूजर्स रोजाना एक लाख रुपए तक यूपीआई लेनदेन कर सकते हैं। वहीं कॉलेज की फीस और हॉस्पिटल का खर्च देने के लिए 5 लाख रुपए तक का भुगतान करने की सुविधा है।

UPI सर्कल फीचर कब हुआ लॉन्च

बता दें यूपीआई सर्कल फीचर 2024 में लॉन्च हुआ था और आगामी साल ये फीचर सभी यूपीआई सपोर्टेड प्लेटफॉर्म पर लागू कर दिया जाएगा। इस समय सिर्फ BHIM ऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ही यूपीआई सर्कल का लाभ उठा सकते हैं। इसमें यूजर्स को फैमली मेंबर और दोस्त को शामिल करने की परमीशन मिलती है। जिससे कि यूजर बिना बैंक खाते के पेमेंट कर सकता है।

यूपीआई सर्कल फीचर दो ऑप्शन में करेगा काम

यूपीआई सर्कल फीचर दो ऑप्शन में काम करेगा, जिसमें पहला फुल डेलिगेशन और दूसरा पार्शियल डेलिगेशन हैं।

फुल डेलिगेशन:- इस ऑप्शन के साथ में सेकेंडरी यूजर को तय लिमिट के साथ ट्रांजैक्शन करने की परमीशन मिलेगी। 

पार्शियल डेलिगेशन:- इस ऑप्शन के साथ सेकेंडरी यूजर ट्रांजैक्शन सिर्फ शुरु कर सकेगा। ट्रांजैक्शन पूरा प्राइमरी यूजर करेगा, इसके लिए यूजर को यूपीआई पिन का इस्तेमाल करना होगा।

इन नियमों का रखना होगा ध्यान

  1. एक प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर के रूप में 5 यूजर को ऐड कर सकेगा।
  2. हर एक ट्रांजैक्शन के लिए 500 रुपए की लिमिट तय होगी। ये लिमिट मंथली 15000 रुपए तक होगी।
  3. यूपीआई ऐप्स में सेकेंडरी यूजर के लिए पासकोड और बायोमैट्रिक्स की जानकारी देनी होगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

RBI circular bhim upi payment MP News हिंदी न्यूज National News भारतीय रिजर्व बैंक MP UPI यूपीआई आरबीआई आरबीआई का सर्कुलर RBI एमपी हिंदी न्यूज