देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की सड़कों पर सोमवार रात एक भीषण हादसा हुआ, जिसने शहर को हिलाकर रख दिया। कुर्ला वेस्ट रेलवे स्टेशन रोड पर मौजूद अंबेडकर नगर में एक BEST बस ने कई गाड़ियों और पैदल यात्रियों को कुचल दिया। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 7 लोगों की जान चली गई और 49 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना से पूरे मुंबई में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि बस का ब्रेक फेल हो गया था, जिसके कारण यह दुर्घटना घटी।
बस ने लोगों के साथ चार गाड़ियों को भी कुचला
बस ड्राइवर की पहचान 43 वर्षीय संजय मोरे के रूप में हुई है, जो कुर्ला स्टेशन रोड पर BEST बस चला रहे थे। इस बस ने करीब 50 लोगों को टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर कई गाड़ियों को भी टक्कर मारते हुए एक सोसाइटी की दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुस गई। सोसाइटी के कंपाउंड की दीवार पूरी तरह से टूट चुकी थी, और चारों ओर गाड़ियों के कांच और पुर्जे बिखरे पड़े थे। घटनास्थल पर पहुंचे एक चश्मदीद ने बताया कि उसने यह सब अपनी आंखों से देखा था।
छिंदवाड़ा में पलटी बस, अयोध्या से लौट रहे थे श्रद्धालुओं, 21 घायल
'नशे में था बस ड्राइवर'
हादसा उस समय हुआ जब BEST की बस नंबर 332 कुर्ला से अंधेरी जा रही थी। इस रूट पर हमेशा यात्रियों की भीड़ रहती है। बताया गया कि जब हादसा हुआ, तब बस ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया, हालांकि ड्राइवर का कहना था कि ब्रेक फेल हो गया था। वहीं, कुछ चश्मदीदों का आरोप है कि बस ड्राइवर नशे में था।
खरगोन में अनियंत्रित होकर पलटी बस, 4 की मौत, कई घायल
पुलिस ने क्या बताया?
वहीं इस भीषण दुर्घटना को लेकर डीसीपी जोन-5 गणेश गावडे ने बताया है कि कुर्ला में BEST बस ने कंट्रोल खो दिया। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अभी हादसे का कारण पूरी तरह साफ नहीं है। हालांकि, बस ड्राइवर ने दावा किया है कि ब्रेक फेल हो गया था जिसकी वजह से हादसा हो गया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक