शुक्रवार, 20 सितंबर से भारत में iPhone 16 सीरीज की बिक्री शुरू हो गई है। कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें सैकड़ों की संख्या में ग्राहक दिल्ली और मुंबई स्थित Apple के स्टोर के बाहर iPhone 16 सीरीज के फोन खरीदने के लिए लाइनों में लगे दिखाई दिए। आपको बता दें कि Apple iPhone 16 सीरीज को इस महीने की शुरुआत में Apple के Glowtime इवेंट में लॉन्च किया गया था।
दिल्ली के मॉल में लगी भीड़
इस बीच दिल्ली के एक मॉल का वीडियो सामने आया है जिसमें आईफोन 16 सीरीज के फोन खरीदने के लिए लोगों की भीड़ नजर आ रही है। भीड़ इतनी ज्यादा है कि आप भी देखकर हैरान रह जाएंगे। हजारों की संख्या में लोग लंबी लाइनों में खड़े हैं, इससे आईफोन के लिए लोग की दीवानगी का अंदाजा लगाया जा सकता है। वीडियो दिल्ली के सेलेक्ट सिटी मॉल के अंदर का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें...iPhone 16 सीरीज लॉन्च : जानें इसके फीचर्स और भारत में कीमत
मुंबई में रात से ही जुटे लोग
बताया जा रहा है कि आईफोन 16 सीरीज के फोन खरीदने को लिए लोग रात से ही मुंबई के बीकेसी स्थित कंपनी के स्टोर के सामने जमा हो गए थे। मुंबई के बीकेसी स्थित कंपनी के स्टोर की भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि Apple iPhone 16 सीरीज को इस महीने की शुरुआत में Apple के Glowtime इवेंट में लॉन्च किया गया था औरआज से इसकी सेल शुरू हो गई है।
iPhone 16 Sale: आज से भारत में शुरू iPhone 16 सीरीज की बिक्री।
— TheSootr (@TheSootr) September 20, 2024
➡️ Apple स्टोरों के बाहर उमड़ी भारी भीड़।
➡️ वीडियो मुंबई के BKC एप्पल स्टोर और दिल्ली के साकेत एप्पल स्टोर का। #iPhone16 #iPhone16Pro #iPhone16ProMax #Apple #delhi #mumbai #news #TheSootr pic.twitter.com/KcRmQ0pqSp
iPhone 16 के खास फीचर्स
2000 निट्स तक की ब्राइटनेस: इस डिस्प्ले में 2000 निट्स तक की ब्राइटनेस है, जिससे सूरज की रोशनी में भी आसानी से स्क्रीन देखी जा सकती है।
कस्टमाइजेबल एक्शन बटन: नया एक्शन बटन जो शॉर्टकट्स सेट करने की सुविधा देता है।
iPhone 16 का चिपसेट
iPhone 16 में Apple का A18 चिपसेट दिया गया है, जिसमें एक न्यूरल इंजन है जो जनरेटिव AI मॉडल्स के लिए बनाया गया है। यह A18 चिप iPhone 15 की तुलना में 30% तक तेज CPU और 40% तक तेज GPU परफॉर्मेंस देती है।
ये भी पढ़ें...खुशखबरी...खुशखबरी... 19 हजार 999 में मिलेगा आईफोन, नोट कर लीजिए तारीख
Apple Intelligence के फीचर्स
एपल ने नई AI टेक्नोलॉजी Apple Intelligence को पेश किया है। यह यूजर्स की गोपनीयता की सुरक्षा करते हुए टेक्स्ट एडिटिंग, इमेज क्रिएशन, और इनबॉक्स मैनेजमेंट जैसे कई कामों को आसान बनाता है। इसके जरिए यूजर्स अपने स्टोर में फोटो और वीडियो को आसानी से खोज सकते हैं। Apple का यह फीचर 2030 तक कार्बन-न्यूट्रल होने की योजना का हिस्सा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक