MUMBAI. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के साथ समीर वानखेड़े का चैट सामने आया है। ये चैट समीर वानखेड़े ने हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका के साथ अटैच की है। चैट की बातचीत में यह बताने की कोशिश है की आर्यन के साथ कोई गलत नहीं हुआ है। समीर वानखेड़े ने अपने याचिका में बताया है की वरिष्ठ के आदेश के अनुसार उन्होंने केस पर काम किया। समीर वानखेड़े के चैट से खुलासा हुआ है कि एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी खुद चाहते थे कि आर्यन खान को एनसीबी की कस्टडी में ज्यादा से ज्यादा दिनों तक रखा जाए। यह बात भी सामने आई है कि समीर वानखेड़े, आर्यन खान से जुड़ा हर अपडेट वरिष्ठ अधिकारियों को दे रहे थे।
हाईकोर्ट की 5 दिनों तक वानखेड़े के खिलाफ एक्शन लेने की मनाही
अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के चैट से बड़ा खुलासा हुआ है। चैट से यह बात भी सामने आई है कि समीर वानखेड़े, आर्यन खान से जुड़ा हर अपडेट वरिष्ठ अधिकारियों को बता रहे थे। समीर वानखेड़े ने दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष रिट पिटीशन दायर कर राहत की मांग की थी। इस पर हाईकोर्ट ने 5 दिनों तक समीर वानखेड़े के खिलाफ कोई भी एक्शन लेने से मना किया है। याचिका में समीर वानखेड़े और एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच चैट भी कोर्ट के सामने रखी गई। इसी चैट से कई अमह खुलासे हुए हैं।
समीर जांच और कानूनी प्रक्रिया से जुड़ी हर डिटेल साझा कर रहे थे
चैट के मुताबिक, आर्यन खान कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस के दौरान एनसीबी के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े जांच और कानूनी प्रक्रिया से जुड़ी हर डिटेल एनसीबी के महानिदेशक सत्यनारायण प्रधान, उपमहानिदेशक अशोक मुथा जैन, उपमहानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह और अतिरिक्त महानिदेशक संजय सिंह के साथ साझा कर रहे थे।
यह खबर भी पढ़ें
विशेष जांच दल की रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए
कुछ दिन पहले विशेष जांच दल की रिपोर्ट से चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। इस मामले में समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगे हैं। आर्यन खान ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप महानिदेशक (उत्तरी क्षेत्र) ज्ञानेश्वर सिंह की अध्यक्षता में बने विशेष जांच दल की रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इसमें कहा गया है कि मुंबई जोन के एनसीबी प्रमुख समीर वानखेड़े की टीम ने छापेमारी के दौरान उन लोगों को छोड़ दिया जो आपूर्तिकर्ता थे या जिनके पास से ड्रग्स मिले थे।
शाहरुख के साथ वॉट्सऐप चैट दिखाकर समीर वानखेड़े ने किया दावा
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में सलाखों के पीछे डालने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े विवादों में हैं. उनपर पैसों की आड़ में आर्यन खान को जबरन ड्रग्स केस में फंसाने का आरोप है. जब आर्यन इस केस की वजह से जेल में थे, तब शाहरुख खान और समीर वानखेड़े के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत हुई थी. दोनों के बीच क्या बात हुई उस चैट का अब खुलासा हुआ है. समीर वानखेड़े ने कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में एक्टर संग हुई बातचीत को रिवील किया है. उनका दावा है ये मैसेजेस शाहरुख ने उन्हें भेजे थे. इनमें शाहरुख ने वानखेड़े से बार-बार बेटे आर्यन का जेल में ध्यान रखने की अपील की है. एक्टर ने कई दफा वानखेड़े से गुजारिश करते हुए लिखा- प्लीज आर्यन पर थोड़ा नरम रहना.
अरबाज ने स्वीकार किया कि उसने अपने जूतों में 'चरस' छिपा रखी थी
रिपोर्ट में कहा गया है कि एनडीपीएस अधिनियम की धारा 50 के प्रावधानों के अनुसार, आशीष रंजन (एनसीबी के एक अधिकारी) द्वारा एमपीटी (मुंबई पोर्ट ट्रस्ट) के डिपार्चर गेट पर कई यात्रियों की तलाशी ली गई और उनकी जांच की गई। अरबाज मर्चेंट नाम के एक व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने अपने जूते के अंदर 'चरस' छिपा रखी थी। उसने आशीष रंजन को स्वेच्छा से 'चरस' भी सौंपी। लेकिन उसे जाने दिया गया।