/sootr/media/media_files/TUiO3wQuux2G1VicFg0f.jpg)
एसबीआई फाउंडेशन ( SBI Foundation ) क्लास 6 से लेकर पीजी तक के छात्रों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने और उनकी आर्थिक मदद करने के लिए छात्रवृत्ति दे रहा है। एसबीआई फाउंडेशन भारतीय स्टेट बैंक की सीएसआर शाखा है। दरअसल, स्कॉलरशिप के लिए एसबीआई फाउंडेशन की ओर से एसबीआई आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024 (SBI ASHA Scholarship Yojana 2024 ) का नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसकी अंतिम तिथि 1 अक्टूबर तय की गई थी। हालांकि, अब ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर 20 अक्टूबर 2024 तक कर दी गई है। छात्र https://www.sbifashascholarship.org/ जाकर आवेदन कर सकते हैं।
15000 रुपए से लेकर 750000 रुपए तक की आर्थिक सहायता
आशा छात्रवृत्ति के तहत छात्रों को 15000 रुपए से लेकर 7 लाख 50 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बता दें कि कक्षा 6 से 12वीं तक और स्नातक, स्नातकोत्तर, आईआईटी, आईआईएम के सभी पात्र छात्र आशा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए पात्र माने जाते हैं। छात्रवृत्ति के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
छात्रवृत्ति का क्या है उद्देश्य?
छात्र 20 अक्टूबर 2024 की अंतिम तिथि तक एसबीआई आशा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसबीआईएफ आशा छात्रवृत्ति योजना 2024 ( SBIF ASHA Scholarship Yojana 2024 ) एसबीआई फाउंडेशन की शिक्षा शाखा, शिक्षण मिशन (आईएलएम) के तहत शुरू की गई एक पहल है। इस छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य भारत के गरीब परिवारों के मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता देकर प्रोत्साहित करना है ताकि उनकी शिक्षा सुनिश्चित हो सके।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक