New Update
/sootr/media/media_files/NHlP6S5YUN7fi7iLL0BA.jpg)
/
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Viral Instagram Funny Meme : प्यार में अक्सर लोगों को सारी हदें पार करते देखा जाता है। कोई अपने प्यार के लिए छत से कूद जाता है तो कोई हाथ की नस काट लेता है। आज आपको एक ऐसा अजब- गजब मामला बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में लोग ऑनलाइन ही नहीं वरन ऑफलाइन भी खूब चर्चा कर रहे हैं।
दरअसल, एक स्कूल के छात्र ने एग्जाम में दिल का डायग्राम बनाया, इसमें उनसे अपनी चार गर्ल फ्रेंड के नाम लिख दिए। इसके साथ उसने अपनी EX को न भुला पाने का दुःख भी जाहिर किया। इसके बाद टीचर ने छात्र के माता-पिता की क्लास लगा दी।
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छात्र की आंसरशीट है। इसमें ह्यूमन हार्ट के चित्र वाले क्वेश्चन में छात्र ने हार्ट ड्राइंग करने के बाद लेवलिंग में अपनी गर्लफ्रैंड के नाम लिख दिया। छात्र ने दिल के चारों कमरों को चार अलग-अलग लड़कियों के नाम कर दिया। इसमें एक कमरा उसकी EX के नाम का भी था।
प्रिया, रूपा, नमिता, हरिता, पूजा जैसी लड़कियों के उसने नाम आलग-अलग हिस्सों में लिखे और फिर उन हिस्सों के फंक्शन के बारे में भी बताया। प्रिया के नाम के साथ उसने लिखा कि वो हमेशा उससे इंस्टाग्राम पर चैटिंग करती है, वो उसे पसंद करता है।
रूपा के लिए लिखा कि वो उससे स्नैपचैट पर चैटिंग करती है। वो बहुत खूबसूरत और क्यूट है। नमिता के लिए उसने लिखा कि वो उसके पड़ोसी की बेटी है। उसके लंबे बाल हैं और बड़ी आंखें हैं। पूजा के लिए उसने बताया कि वो उसकी एक्स गर्लफ्रैंड है और वो उसे भूल नहीं सकता। हरिता के लिए उसने कहा कि वो उसकी क्लासमेट है। वायरल इंस्टाग्राम फनी मीम | Funny meme viral video |
छात्र की कॉपी देखकर टीचर के होश ही उड़ गए। टीचर ने छात्र की कॉपी पर रेड कलर के पेन से क्रॉस मारकर जीरो नंबर दिया। इसके साथ दूसरे दिन क्लास में टीचर ने छात्र से उसके माता-पिता को लेकर आने को कहा। इसके बाद टीचर ने छात्र के माता-पिता के सामने उसके बेटे की आंसरशीट दिखाई। आंसरशीट देखकर माता-पिता भी चौंक गए थे। वीडियो वायरल | सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसके बाद व्हट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर पर लोगों ने शेयर किया। वायरल वीडियो में एक स्टूडेंट ने परीक्षा में पूछे गए सवाल- दिल का डायग्राम बनाइए, लेबल करिए और दिल के फंक्शन के बारे में लिखिए। इस पर स्टूडेंट ने दिल का डायग्राम तो बढ़िया बनाया, लेकिन लेवलिंग में उसकी गर्ल फ्रेंड्स के नाम लिख दिए। लोगों ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए हैं। हालांकि इस वीडियो में दिखाई जा रही आंसरशीट रियल है या फेक इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
इंटाग्राम पर वायरल वीडियो