आज KBC 16 को मिलेगा पहला करोड़पति! चंदर प्रकाश करेंगे 7 करोड़ के सवाल का सामना

केबीसी 16 शुरू हो चुका है। सीजन 16 में पहली बार शो को करोड़पति उम्मीदवार मिलने जा रहा है। एक करोड़ जीतने के बाद उम्मीदवार आज 7 करोड़ के सवाल का सामना करेगा।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कौन बनेगा करोड़पति ( kaun banega crorepati ), पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से टीवी पर सबसे पॉपुलर शो में से एक है। इसके चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। दर्शक इस शो को काफी पसंद करते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह इस शो से मिलने वाली जानकारी है। इसके अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ), जो बच्चे हों या बूढ़े सभी के फेवरेट हैं। अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करते हैं। अब हम आपको इससे जुड़ी खबर बताने जा रहे हैं।

कंटेस्टेंट्स के साथ दर्शकों की बढ़ी धड़कन

दरअसल, मंगलवार 'कौन बनेगा करोड़पति' का एपिसोड टेलीकास्ट हुआ जो काफी रोमांचक भरा रहा। कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ दर्शकों की धड़कनें भी बढ़ गईं। बता दें कि मंगलवार को कंटेस्टेंट उज्ज्वल प्रजापति ने 50 लाख के इनामी राशि का सही जवाब देकर 1 करोड़ के सवाल का सामना किया। लेकिन उज्ज्वल 1 करोड़ के सवाल पर अटक गए और वह इसका जवाब नहीं दे पाए, जिसके साथ ही शो में उनका सफर खत्म हो गया।

ये भी खबर पढ़िए... कंगना रनौत के 'कृषि कानून वापस लाओ' वाले बयान से BJP का किनारा, कांग्रेस ने साधा निशाना

7 करोड़ के सवाल से सामना

उनके बाद कंटेस्टेंट चंदर प्रकाश ( chander prakash ) अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे और 'कौन बनेगा करोड़पति' का अपना सफर शुरू किया। बीते मंगलवार को सोनी टीवी ने शो का प्रोमो शेयर किया जिसमें चंदर प्रकाश ( ujjaw prajapati ) 7 करोड़ के सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं। इस प्रोमो से साफ है कि चंदर प्रकाश एक करोड़ रुपए जीत चुके हैं और अब वो 7 करोड़ के सवाल का सामना करने वाले हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो इतनी भारी भरखम राशि जीतने में सफल हो पाते हैं या नहीं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

KBC 16 चंदर प्रकाश महानायक अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट उज्ज्वल प्रजापति केबीसी 1 करोड़ का सवाल अमिताभ बच्चन अमिताभ कौन बनेगा करोड़पति शो कौन बनेगा करोड़पति केबीसी KBC