कंगना रनौत के 'कृषि कानून वापस लाओ' वाले बयान से BJP का किनारा, कांग्रेस ने साधा निशाना

बीजेपी ने कंगना रनौत के कृषि कानूनों की बहाली की मांग वाले बयान से किनारा कर लिया है। कांग्रेस ने कहा कि किसानों की शहादत के बाद वापस लिए गए काले कानूनों की वापसी अब कभी नहीं होगी।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
कंगना से BJP संकट में!
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) को बहाल करने की मांग वाली टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने स्पष्ट किया कि कंगना को इस मुद्दे पर पार्टी की ओर से कोई बयान देने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...कंगना रनौत के लिए खुशखबरी, इमरजेंसी की रिलीज को मिली मंजूरी

BJP का बयान

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का केंद्र सरकार द्वारा वापस लिए गए कृषि कानूनों पर दिया गया बयान वायरल हो रहा है। यह बयान कंगना का व्यक्तिगत विचार है। साथ ही यह बीजेपी के दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।

कंगना की प्रतिक्रिया

कंगना रनौत ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिल्कुल, कृषि कानूनों (Farm Laws) पर मेरे विचार व्यक्तिगत हैं और ये बीजेपी के रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। कंगना ने यह बयान हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) में अपने निर्वाचन क्षेत्र में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया था।

ये खबर भी पढ़िए...बीजेपी सांसद कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें ! किसान संघर्ष समिति ने भेजा इस मामले में मानहानि का नोटिस

कंगना का तर्क

कंगना रनौत ने कहा कि तीन कृषि कानून किसानों (Farmers) के लिए फायदेमंद थे और उन्हें वापस लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, किसानों को खुद इन कानूनों की मांग करनी चाहिए क्योंकि यह उनके हित में है। किसानों को देश के विकास का एक महत्वपूर्ण स्तंभ माना जाता है और इन कानूनों का लाभ उन्हें मिलना चाहिए।

ये खबर भी पढ़िए...जल्द शादी करेंगी कंगना, एक्ट्रेस ने बताई शादी की पूरी प्लानिंग

कांग्रेस का हमला

कंगना के इस बयान के बाद कांग्रेस (Congress) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कंगना का बयान बीजेपी की मंशा को उजागर करता है। कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया। इसमें कंगना के बयान को दिखाया गया। कांग्रेस ने कहा कि देश के 750 से अधिक किसान शहीद हुए थे तब जाकर मोदी सरकार ने काले कानून वापस लिए थे, अब बीजेपी के सांसद फिर से इन्हें वापस लाने का प्लान बना रहे हैं।

कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि इन काले कानूनों (Black Laws) की वापसी अब कभी नहीं होगी, चाहे भाजपा और उनके नेता जितनी भी कोशिश कर लें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Gaurav Bhatia Farm Laws कंगना रणौत Kangana Ranaut कंगना रणौत न्यूज कंगना kangana कृषि कानून कांग्रेस बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया CONGRESS Black Laws काले कानून Return Farm Laws कृषि कानूनों की वापसी BJP Statement Farm Laws बीजेपी का कृषि कानूनों पर बयान Kangana Ranaut Farm Laws Statement कंगना रनौत कृषि कानून बयान