फिर बूम-बूम हुआ शेयर बाजार, क्या अमेरिकी इफेक्ट है?

शेयर बाजार का सुबह 9:30 बजे का हाल देखें तो ग्राफ तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। इसी का नतीजा यह हुआ कि निफ्टी 22000 के पार चला गया। सेंसेक्स भी 72696 के लेवल पर पहुंच गया है।

author-image
Dr Rameshwar Dayal
New Update
KOIJ[
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NEW DELHI. दो-एक दिन के गड़बड़झाले के बाद आज सुबह शेयर बाजार ( share market ) की चाल में सुधार हुआ और वह उछाल मारता नजर आया। आज बंपर उछाल के साथ सेंसेक्स-निफ्टी ( sensex-nifty ) खुलते नजर आए। सेंसेक्स 405 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 72507 के लेवल ( level ) पर खुला। जबकि, एनएसई निफ्टी ने 150 अंकों के फायदे के साथ 21989 के लेवल से आज के बाजार में शुरुआत की। माना जा रहा है कि यह उछाल अमेरिकी बाजारों ( america market ) में आए पॉजिटिव सुधार के चलते हुई है। इसका लाभ भारत के घरेलू बाजार को मिला, जिससे शेयर सुधरते नजर आए। 

अधिकतर स्टॉक्स हरे निशान पर दिखे

आज सुबह शेयर बाजार की हलचल और उतार-चढ़ाव पर नजर मारें तो बीएसई सेंसेक्स पर प्री-ओपनिंग में एकाध को छोड़कर सभी स्टॉक्स हरे निशान पर दिख रहे थे। सेंसेक्स 405 अंकों की शानदार बढ़त (0.56 प्रतिशत) के साथ 72507 के लेवल पर खुला। जबकि एनएसई निफ्टी ने आज के बाजार की शुरुआत 150 अंकों के लाभ के साथ (0.69 फीसदी की बढ़त) 21989 के लेवल पर की। मार्केट एक्सपर्ट मान रहे हैं कि यह उछाल इसलिए आया है, क्योंकि अमेरिकी बाजार से पॉजिटिव संकेत आए हैं, जिसके दम पर देश के घरेलू बाजार को मदद मिली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं दिखा, जिसके चलते सोने की कीमत में भी सुबह 1000 रुपए का उछाल देखा गया।

कैसा दिखा सुबह 9:30 शेयर बाजार

शेयर बाजार का सुबह 9:30 बजे का हाल देखें तो ग्राफ तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। इसी का नतीजा यह हुआ कि निफ्टी 22000 के पार चला गया। सेंसेक्स भी 72696 के लेवल पर पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक निफ्टी टाप कंपनियों में टाटा स्टील करीब 3 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 150 रुपए पर पहुंच गया। बीपीसीएल, हिन्डाल्को और पावर ग्रिड में 2 फीसदी से अधिक की बढ़त देखी जा रही है। निफ्टी टॉप लूजर में ब्रिटानिया, नेस्ले, हीरो मोटो, डॉक्टर रेड्डी और मारुति चल रहे थे।

एशियाई बाजार में भी देखी गई तेजी

सुबह भारत के साथ-साथ एशियाई बाजारों में भी तेजी का दौर देखा जा रहा है। असल में यूएस फेडरल की मौद्रिक नीति के नतीजे के बाद वॉल स्ट्रीट पर रात भर की तेजी को देखते हुए एशियाई बाजारों में तेजी का कारोबार हुआ। पान का निक्केई 225 1.57 फीसदी उछलकर एक नई ऊंचाई पर दिखा। इसके साथ ही टोपिक्स 1.41 फीसदी की बढ़त के साथ नया इतिहास रचता नजर आया। जानकारी के अनुसार कल बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार के सूचकांक सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 401.37 अंक या 1.03 फीसदी उछलकर 39,512.13 पर पहुंच गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 202.62 अंक या 1.25 फीसदी बढ़कर 16,369.41 पर बंद हुआ। फिलहाल सुबह भारत, एशिया के शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है।

ये भी पढें:-

इंदौर: वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए यह करें

हो जाइए तैयार: आईपीएल कल से शुरू हो रहा है

Nifty share market sensex america market एशियाई