साउथ फिल्मस्टार किच्चा सुदीप को मिल रहीं धमकी भरी चिट्ठियां, पुलिस ने दर्ज किया मामला, बीजेपी में एंट्री की चल रहीं चर्चाएं

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
साउथ फिल्मस्टार किच्चा सुदीप को मिल रहीं धमकी भरी चिट्ठियां, पुलिस ने दर्ज किया मामला, बीजेपी में एंट्री की चल रहीं चर्चाएं

Bangalore. साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप के पॉलिटिक्स ज्वाइन करने की चर्चा इन दिनों जोरों पर हैं, चर्चा है कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन इस बीच उन्हें धमकी भरी चिट्ठियां मिलना शुरू हो गई हैं। किच्चा के मैनेजर जैक मंजू को सोशल मीडिया पर किच्चा के प्राइवेट वीडियो जारी करने की धमकी का पत्र मिला था। इसके बाद उन्होंने बंगलुरू के पीएस पुत्तनहल्ली में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। 



धमकी देने वाले की पुलिस को तलाश




धमकी देने का मामला दर्ज होने के बाद अब पुलिस उस व्यक्ति को ढूंढ रही है जिसने कन्नड़ अभिनेता सुदीप को दो लेटर भेजे और उनके निजी वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। खत में किच्चा सुदीप के खिलाफ अपशब्द भी लिखे गए हैं। यह पत्र फैमिली के केयरटेकर को मिले थे। शिकायत दर्ज कराने वाले मंजूनाथ ने कहा कि इससे सुदीप के परिवार को मानसिक प्रताड़ना हुई और यह अभिनेता की इमेज खराब करने की साजिश है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ी मुश्किलें, धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज, लगवाया था हवा में उड़ गए श्रीराम का नारा



  • इस मामले में पुलिस ने धारा 506 और धारा 504 के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की डीप इन्वेस्टिगेशन के लिए केस सीसीबी को ट्रांसफर करने पर भी विचार कर रहे हैं। पुलिस लेटर को छोड़ने वाले शख्स के सीसीटीवी फुटेज पहले ही कलेक्ट कर चुकी है, वहीं आसपास के कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। 




    बीजेपी के स्टार प्रचारक हो सकते हैं किच्चा




    कई दिनों से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सुदीप किच्चा अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए  प्रचार कर सकते हैं। यदि वे बीजेपी ज्वाइन करते हैं तो भी पार्टी उन्हें स्टार प्रचारक की तरह इस्तेमाल में भी ला सकती है। माना जा रहा है कि सीएम बसवराज बोम्मई जल्द ही इस बात का ऐलान भी कर सकते हैं। 


    ongoing discussions of entry in BJP getting threats to Kiccha Sudeep South film star Kiccha Sudeep बीजेपी में एंट्री की चल रहीं चर्चाएं किच्चा सुदीप को मिल रहीं धमकी साउथ फिल्मस्टार किच्चा सुदीप