उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) के साधु-संतों को लेकर विवादित बयान के बाद उन पर FIR दर्ज की गई है। अफजाल ने कहा था, मठों में साधु-संत गांजा पीते हैं। सरकार से मांग है कि गांजे को कानूनी दर्जा दें।
उन्होंने कहा था कि अगर ये अवैध है तो इसे पीने की छूट क्यों दी गई है। संत- साधु महात्मा बहुत से लोग गांजा पीते हैं। भरोसा नहीं है तो गाजीपुर के मठों में चलकर देख लें। अफजाल के इस बयान के बाद गाजीपुर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने क्या कहा
मामले को लेकर SP ईरज राजा ने कहा कि अफजाल अंसारी द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान पर पुलिस ने खुद ही संज्ञान लिया। उन्होंने बताया कि चौकी प्रभारी राजकुमार शुक्ला ने तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
अंसारी को 72 हुरें याद कर रही हैं : अतुलेशानंद महाराज
कुंभ में गांजा पीते हैं साधु-संत वाले अफजाल अंसारी के विवादित बयान को लेकर उज्जैन के साधु- संत खासे नाराज दिख रहे हैं। सपा सांसद के इस बयान पर आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद महाराज ने कहा कि लगता है अफजाल अंसारी को 72 हुरें याद कर रही हैं। उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है। महाराज ने आगे कहा कि साधु संतों को लेकर सांसद अफजाल की टिप्पणी आपत्तिजनक है। ऐसा लगता है की उन्हें अतीक और अशरफ की याद आ रही है, और शायद वे 72 हूरें देखना चाहते हैं। इसलिए इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
जानें क्या बोले अफजाल अंसारी
बता दें कि गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने सरकार से गांजा को वैध करने की मांग की है। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने इसे वैध कराने को लेकर तर्क दिया कि जैसे शराब को वैध किया गया वैसे ही गांजा भी वैध होना चाहिए। सरकार से मांग है कि गांजे को कानूनी दर्जा दें। उन्होंने कहा है कि अगर ये अवैध है तो इसे पीने की छूट क्यों दी गई है। संत- साधु महात्मा बहुत से लोग गांजा पीते हैं। भरोसा नहीं है तो गाजीपुर के मठों में चलकर देख लें।
'कुंभ मेले में भेज दें एक मालगाड़ी गांजा'
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सपा सांसद ने कहा कि देश में लाखों लोग गांजा पीते हैं, धार्मिक स्थलों पर लोग प्रसाद बताकर गांजा पीते हैं। लाखों करोड़ों लोग खुलेआम गांजा पीते हैं। ये लोग इसे भगवान का प्रसाद और बूटी कहते हैं। और अगर गांजा बूटी है, तो फिर उसे अवैध क्यों किया है? इस दौरान उन्होनें कहा कि इलाहाबाद में कुंभ मेले की तैयारी शुरू हो गई है, अगर कुंभ में एक मालगाड़ी भरकर गांजे की खेप भेज दी जाए तो सारा खप जाएगा। अब अंसारी के इस विवादित बयान को लेकर देश भर के संतों में रोष देखने को मिल रहा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक