/sootr/media/media_files/61BZx4AzrDcC7Hroanj6.jpg)
स्पेशल ट्रेन : रेल प्रशासन ने त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 7 सितंबर से 1 दिसंबर तक गोरखपुर-मेहबूबनगर-गोरखपुर के बीच दोनों दिशाओं में 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के भोपाल और इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर जाएगी।
ऐसे चलेगी स्पेशन ट्रेन...
गाड़ी संख्या 05303 गोरखपुर-मेहबूबनगर त्योहार स्पेशल ट्रेन 7 सितंबर से 30 नवंबर तक हर शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से 8.30 बजे चलकर उसी दिन शनिवार को 23.10 बजे भोपाल स्टेशन पर आएगी। भोपाल से 23.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन (रविवार को) 00.50 बजे इटारसी स्टेशन आएगी। 01.00 बजे इटारसी स्टेशन से चलकर 19.15 बजे ( रविवार को ) मेहबूबनगर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05304 मेहबूबनगर-गोरखपुर त्यौहार स्पेशल ट्रेन दिनांक 8 सितंबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को मेहबूबनगर स्टेशन से 22.10 बजे चलकर अगले दिन ( सोमवार को ) 16.55 बजे इटारसी स्टेशन पर आएगी। 17.00 बजे इटारसी स्टेशन से चलकर, 18.55 बजे भोपाल स्टेशन आकर 19.05 बजे भोपाल स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन ( मंगलवार को ) 13.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट
यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गौंडा, बाराबंकी जंक्शन, ऐशबाग, कानपुर सेन्ट्रल, ओरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपेल्ली, रामागुंडम, काजीपेठ जंक्शन, मलकाजगिरी, काचीगुड़ा, उमदानगर, शादनगर एवं जडचर्ला स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कम्पोजीशन
इस गाड़ी में 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 14 वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी, 1 सामान्य जनरेटर ब्रेकवान और 1 एसएलआरडी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें