IGCAR जूनियर रिसर्च फेलोशिप पदों पर सीधी भर्ती, SBI में अधिकारी पदों पर नियुक्तियां, राजस्थान में भी कई नौकरियां

author-image
Harmeet
New Update
IGCAR जूनियर रिसर्च फेलोशिप पदों पर सीधी भर्ती, SBI में अधिकारी पदों पर नियुक्तियां, राजस्थान में भी कई नौकरियां

BHOPAL.नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। बिजली विभाग में नौकरी करने का बेहतर मौका है। इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार जूनियर रिसर्च फेलोशिप 100 पदों के लिए भर्त्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।  इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 16 जून 2023 से पहले IGCAR की पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए  IGCAR की वेबसाइट http://www.igcar.gov.in/ देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



पदों का नाम




  • जूनियर रिसर्च फेलोशिप




शैक्षणिक योग्यता



आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। IGCAR आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से MSc OR BE/BTech/BSc Engg OR ME/MTech/Gate Score Card को पूरा करना होगा।



आयुसीमा



IGCAR में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 28 साल होनी चाहिए।



आवेदन फीस



इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।



सैलरी



कैंडिडैट को हर महिने 21 हजार से 31 हजार रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



चयन प्रक्रिया



Interview में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा




  • आप इन नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं...




1.एसबीआई  में प्रबंधक समेत अन्य पदों पर सीधी भर्ती



बैंक में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उम्मीदवारों के पास भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका है। भारतीय स्टेट बैंक ने 19 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। शैक्षिक योग्यता पात्र कैंडिडेट आवेदन कर सकते है। योग्य उम्मीदवार SBI की आधिकारिक साइट https://sbi.co.in/hi/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 21 जून का समय दिया गया है। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



पदों का विवरण




  • सीनियर वाईस प्रेजिडेंट & हेड (मार्केटिंग)


  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) / चीफ मैनेजर (मार्केटिंग)



  • आवेदन फीस



    इस आवेदन करने के लिए सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी उम्मीदवारों को 750 रूपए आवेदन फीस देना होगा। वही अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है।



    शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता एमबीए/ पीजीडीएम/ स्नातक होनी चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    भारतीय स्टेट बैंक में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 50 साल होनी चाहिए।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 76 हजार से 1 लाख रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



    2.SIHFW में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी



    राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान झालाना संस्थानिक क्षेत्र जयपुर के द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3736 पदों के लिए अधिसूचना जारी किए गए है। उम्मीदवार जो इस भर्ती के इच्छुक हैं, वे उम्मीदवार SIHFW की आधिकारिक साइट https://rajswasthya.nic.in/ के माध्यम से 18 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



    पदों का विवरण



    महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता



    शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार के पास 10वीं/ 12वीं उत्तीर्ण / स्नातक डिग्री होना चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    SIHFW में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 40 साल होनी चाहिए।



    आवेदन फीस



    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल Notification चेक करें।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 46 हजार 600 रूपए से 1 लाख 51 हजार 100 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



    3.चंडीगढ़ पुलिस में 700 पदों के लिए अधिसूचना जारी



    पुलिस में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उम्मीदवारों के पास चंडीगढ़ पुलिस में नौकरी पाने का शानदार मौका है। चंडीगढ़ पुलिस ने 700 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। शैक्षिक योग्यता पात्र कैंडिडेट आवेदन कर सकते है। योग्य उम्मीदवार चंडीगढ़ पुलिस की आधिकारिक साइट https://chandigarhpolice.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 20 जून का समय दिया गया है। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



    शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार 12वीं उत्तीर्ण/ स्नातक डिग्री होना चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    chandigarh police में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 25 साल होनी चाहिए।



    आवेदन फीस



    अनारक्षित वर्ग / ओबीसी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये का शुल्क लागू है। पूर्व सैनिकों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 36 हजार 200 रूपए से 1 लाख 77 हजार 500 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



    एयर फोर्स में जाना है तो ये खबर भी पढ़े





    jobs in indira gandhi atomic research center चंडीगढ़ पुलिस में नौकरी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3736 पदों के लिए अधिसूचना एसबीआई  में प्रबंधक भर्ती इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र में नौकरी Chandigarh Police Jobs Notification for 3736 posts of Female Health Worker manager recruitment in sbi
    Advertisment