शारदीय नवरात्रि आज यानी 3 अक्टूबर से शुरू हो गई है। लोगों में जबरदस्त उत्साह है लेकिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। आज सेंसेक्स 1200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 83,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 400 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी 25,400 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आज के शेयर बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो, एनर्जी और बैंकिंग के शेयरों में देखने को मिल रही है। टाटा मोटर्स, मारुति, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। इस हफ्ते अब तक बाजार में करीब 2,500 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है।
शेयर बाजार में गिरावट के कारण
शेयर बाजार में गिरावट के तीन कारण बताए जा रहे हैं। पहला ईरान और इजरायल के बीच चल रहा युद्ध। इसकी वजह से वैश्विक बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा है, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। इसके अलावा भारतीय शेयर बाजार का मौजूदा वैल्यूएशन काफी ज्यादा है। खास तौर पर मिड और स्मॉल कैप सेगमेंट में। इस वजह से भविष्य में भी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।
अमेरिका में मंदी का डर बढ़ गया है, जिसके चलते पिछले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। इसका असर दुनियाभर के बाजारों पर दिख रहा है।
ये भी खबर पढ़िए... Share Market High: सेंसेक्स पहली बार 85,000 के पार, निफ्टी में भी जबरदस्त उछाल
कहां कितना असर?
- जापान के निक्केई में एशियाई बाजार में 2.24% की तेजी देखी गई। वहीं, हांगकांग के हैंगसेंग के शेयरों में 2.43% और कोरिया के शेयरों में 1.22% की गिरावट दर्ज की गई है।
- 2 अक्टूबर को, अमेरिका का डाओ जोंस 0.09% बढ़कर 42,196 पर बंद हुआ और नैस्डैक 0.08% बढ़कर 17,925 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 भी 0.01% बढ़कर 5,709 पर बंद हुआ।
- 2 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.09% चढ़कर 42,196 पर और नैस्डैक 0.08% चढ़कर 17,925 पर बंद हुआ। S&P 500 भी 0.01% बढ़कर 5,709 पर बंद हुआ।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें