Share Market : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव नतीजों का शेयर बाजार पर असर, पहले गिरावट, फिर आई जबरदस्त तेजी!

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। इसका असर शेयर बाजार पर देखने को मिला। पहले बाजार गिरावट के साथ खुला, लेकिन बाद में इसमें सुधार देखने को मिला।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझानों में जहां हरियाणा में बीजेपी पीछे चल रही थी, वहीं अब उसने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए नजर आ रही है। देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। Stock Market का रुख बदलता नजर आ रहा है। दोनों राज्यों के नतीजे आने वाले दिन यानी मंगलवार को Sensex पहले गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला और कुछ ही देर में रफ्तार पकड़ते हुए 300 अंकों से ज्यादा की छलांग लगा दी।

बाजार की चाल बदली-बदली

मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव ने निवेशकों को हैरान कर दिया है। अगर BSE Sensex की बात करें तो अपने पिछले बंद 81,050 के मुकाबले यह इंडेक्स गिरावट के साथ 80,826.56 के स्तर पर खुला और करीब आधे घंटे के कारोबार के बाद यह गिरावट तेजी में बदल गई। सेंसेक्स करीब 310 अंकों की बढ़त के साथ 81,360.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। NSE Nifty भी सेंसेक्स के साथ कदम से कदम मिलाता नजर आया और सोमवार के बंद 24,795.75 के मुकाबले बढ़त के साथ 24,832.20 के स्तर पर खुला और सुबह 9.30 बजे के करीब यह बढ़त के साथ 24,874 पर कारोबार करने लगा।

ये भी खबर पढ़िए... खुलते ही घड़ाम शेयर बाजार, 700 अंक गिरा सेंसेक्स, टेक-आईटी में भारी बिकवाली

बाजार ओपन पर 1300 से ज्यादा शेयरों में गिरावट 

पिछले छह दिनों में शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है और मंगलवार को भी शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही। इस बीच शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही करीब 974 शेयर हरे निशान पर खुले, जबकि 1380 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले। इस बीच 144 शेयर ऐसे भी रहे, जिनकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं देखा गया। Nifty पर HUL, M&M, Cipla, Shriram Finance, Trent के शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं Tata Steel, Hindalco, Tata Motors, Power Grid Corp और JSW Steel के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।

इन शेयरों ने लगाई छलांग

सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो सुबह 10.40 बजे तक लार्ज कैप कंपनियों में Adani Port Share 2.49%, NTPC Share 2.01%, M&M Share 2%, SBI Share 1.75% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं मिड कैप कंपनियों में  Paytm Share 5.49%, BHEL 3.70%, RVNL 3.53%, Mazgaon Dock SHare 3.52%, Indian Hotel Share 3.21% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

 

share market Adani Port Share शेयर बाजार में गिरावट हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 स्टॉक मार्केट निफ्टी में गिरावट शेयर बाजार में उछाल निफ्टी में उछाल शेयर मार्केट शेयर बाजार निफ्टी सेंसेक्स में गिरावट जम्मू-कश्मीर