भारतीय सेना का ऐसा जवान, जिसके पास हैं 68 डिग्री और डिप्लोमा, माना जाता है दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा आदमी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
भारतीय सेना का ऐसा जवान, जिसके पास हैं 68 डिग्री और डिप्लोमा, माना जाता है दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा आदमी

Jhunjhunu. देश भर में बच्चों के बोर्ड एग्जाम्स आने वाले हैं, परीक्षा का तनाव बच्चों के मन पर काफी प्रभाव डालता है। ऐसे में उन्हें प्रोत्साहित करने की भी काफी ज्यादा जरूरत होती है। तो हम आपको बताते हैं ऐसे शख्स की कहानी जो दुनिया का सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा आदमी माना जाता है। जी हां इस शख्स के पास 68 डिग्री और डिप्लोमा हैं। ये हैं राजस्थान के डॉ दशरथ सिंह, जो कि कभी भारतीय सेना में सिर्फ एक सैनिक थे। 



इन्होंने पहाड़ तोड़ा नहीं बल्कि ज्ञान का पहाड़ खड़ा किया



वैसे तो अथक परिश्रम और लक्ष्य प्राप्ति के लिए देश में दशरथ मांझी का नाम लिया जाता है। जिन्होंने अपनी ललक, मेहनत और लगन से झारखंड में पूरा का पूरा पहाड़ तोड़कर सड़क बनाई थी। लेकिन राजस्थान के डॉ दशरथ सिंह ने मेहनत, लगन और ललक से ज्ञान का पहाड़ खड़ा किया है। आज उनके पास 68 से ज्यादा डिग्रियां और डिप्लोमा हैं। डॉ. दशरथ सिंह राजस्थान के झुंझुनू जिले के खिरोड़ गांव के  रहने वाले हैं। इनका पूरा नाम डॉ. दशरथ सिंह शेखावत है। डॉ. दशरथ सिंह ने साल 1988 में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया और उसके बाद वह सेना में बतौर सिपाही शामिल हो गए। 16 साल तक सेना में अपनी सेवा देने के साथ-साथ उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई भी जारी रखी। इन्ही डिग्री और डिप्लोमा की वजह से डॉ. दशरथ सिंह को मोस्ट क्वालिफाइड सोल्जर ऑफ इंडिया के खिताब से नवाजा गया है।




  • यह भी पढ़ें 


  • ग्वालियर में 13 साल पहले आज ही के दिन क्रिकेट के भगवान सचिन ने जड़ा था ODI का पहला दोहरा शतक, देश में मनी थी दीवाली



  • मिल चुके हैं कई सम्मान भी




    डॉ. दशरथ सिंह शेखावत के पास इस समय 68 से भी ज्यादा डिग्री और डिप्लोमा हैं। उन्हें यूनिवर्सिटी डिग्री ऑफ द वर्ल्ड से भी नवाजा गया है। वहीं डॉ. दशरथ सिंह को मोस्ट एजुकेशनली क्वालिफाइड पर्सन का भी अवार्ड दिया गया है। जबकि इंटरनेशल बुक ऑफ रिकॉर्ड ने उन्हें मोस्ट एजुकेशनली क्वालिफाइड पर्सन के अवार्ड से नवाजा है।




    डॉ. दशरथ के अंदर पढ़ाई को लेकर इतनी ललक थी, कि उन्होंने एक के बाद एक बड़ी डिग्रियां हासिल की। इनमें तीन विषयों में पीएचडी से लेकर करीब 14 विषयों में मास्टर्स की डिग्री शामिल है। इसके साथ ही डॉ. दशरथ सिंह शेखावत ने बीए, बीकाम, बीएजी, बीएड और एलएलबी जैसे कोर्स भी किए हैं। उन्होंने दर्शन, मेडिकल और पत्रकारिता जैसे क्षेत्रों का भी अध्ययन किया है।


    The world's most educated man such a soldier of the Indian Army who has 68 degrees and diplomas दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा आदमी भारतीय सेना का ऐसा जवान जिसके पास हैं 68 डिग्री और डिप्लोमा