आतिशी को कोर्ट ने भेजा समन : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कथित शराब घोटाले के केस में ईडी और सीबीआई की जांच सामना कर रहे हैं। उन्हें दो जून को फिर तिहाड़ जेल जाना होगा। इससे पहले एक मानहानि केस में उनकी ही सरकार की मंत्री आतिशी की भी मुसीबतें बढ़ गई हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आतिशी को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया है। दरअसल, आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद, कथित तौर पर नंबर दो मंत्री, आतिशी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मानहानि केस में समन भेजा है। उन्हें अब 29 जून को कोर्ट के समक्ष पेश होना होगा।
BJP पर लगाए थे गंभीर आरोप
आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया था कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश की है। आतिशी के इन आरोपों को बीजेपी ने सरासर झूठ बताया था। दिल्ली बीजेपी के नेता और प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आतिशी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस किया था।
आतिशी ने आरोपों को लेकर सबूत नहीं दिए थे
आतिशी ने जब बीजेपी पर आप विधायकों को खरीदने और आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के गंभीर आरोप लगाए थे, तो उसी दौरान उनके सरकारी आवास पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रेड भी मारी थी, लेकिन आतिशी ने आरोपों को लेकर कोई सबूत नहीं दिए थे। केस की बात करें तो आज राउज एवेन्यू स्थित एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तान्या बामनियाल ने दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर के मानहानि केस को स्वीकार किया और फिर आतिशी को 29 जून को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया।
मुश्किल में पड़ गई आप
अहम बात यह है कि यह वक्त आम आदमी पार्टी के लिए बेहद अहम है, क्योंकि पंजाब में 1 जून को होने वाली वोटिंग से पहले लगातार आम आदमी पार्टी के नेता जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं, तो दूसरी स्वीति मालीवाल केस में सीएम केजरीवाल के पीएम बिभव कुमार की गिरफ्तारी से पार्टी को झटका लगा है। इतना ही नहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुद कथित शराब नीति के घोटाले में आरोपी बनाए गए हैं और उन्हें तिहाड़ जेल में 2 जून को वापस जाना होगा। इन सबके बीच आप नेता को कोर्ट का समन भेजा मिलना पार्टी और दिल्ली सरकार दोनों के ही लिए एक बड़ी चिंता का विषय माना जा रहा है।