खालिस्तान समर्थक वारिस पंजाब दे के समर्थकों ने थाने पर बोला धावा, पुलिस बैकफुट पर, आरोपी को छोड़ने हुई तैयार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
खालिस्तान समर्थक वारिस पंजाब दे के समर्थकों ने थाने पर बोला धावा, पुलिस बैकफुट पर, आरोपी को छोड़ने हुई तैयार

Amritsar. पंजाब में आज खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे‘ के हजारों समर्थकों ने अमृतसर के अजनाला थाने पर हमला कर दिया। बंदूकों और तलवारों से लैस, ये लोग संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत सिंह तूफान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। इनके हमले के बाद दबाव में आई पंजाब पुलिस ने आरोपी को रिहा करने का ऐलान कर दिया है। पुलिस ने उग्र भीड़ को रोकने के लिए बैरीकेड लगाए थे, लेकिन ये उन्हें तोड़कर अंदर घुस गए। झूमा-झटकी में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। अमृतपाल सिंह का कहना है कि पुलिस कर्मियों के घायल होने की झूठी खबर फैलाई जा रही है। सच तो यह है कि वह गिरने के बाद घायल हुए हैं। हमारे 10-12 लोगों को चोटें आई हैं। अमृतपाल सिंह ने चेतावनी दी कि 24 घंटे के भीतर तूफान सिंह को रिहा कर दिया जाए।



जांच के लिए एसआईटी गठन की खानापूर्ति



इस हमले के बाद बैकफुट में आई पंजाब पुलिस ने तूफान को छोड़ने का ऐलान कर दिया है और खानापूर्ति के लिए मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने का ऐलान किया है। पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह ने एसआईटी के गठन का बयान दिया है। यह भी कहा गया है कि तूफान के समर्थकों ने उसकी बेगुनाही के पर्याप्त सबूत दिए हैं। हालांकि थाने पर हमले की तस्वीरों में सिवाय बंदूकों और तलवारों के और कुछ नजर नहीं आया। मामले की जांच एसपी तेजबीर सिंह हुंदल की अगुवाई में कराई जाएगी। 




  • यह भी पढ़ें 


  • अरुणाचल प्रदेश में म्यांमार बॉर्डर के निकट नगा विद्रोहियों का कैंप भस्म, पुलिस ने अकेले दिया बड़ी कार्रवाई को अंजाम



  • कल रिहा किया जाएगा तूफान




    अमृतसर रूरल के एसएसपी सतिंदर सिंह ने इस हमले के बाद बताया कि अमृतपाल सिंह के साथ सहमति बन गई है। अमृतपाल व समर्थकों की तरफ से जो एविडेंस दिए गए हैं, उससे स्पष्ट होता है कि तूफान घटनास्थल पर था ही नहीं। उसे शुक्रवार को कोर्ट में एप्लीकेशन देकर रिहा कर दिया जाएगा। उधर अमृतपाल सिंह ने कहा है कि जब तक पुलिस लिखित बयान नहीं देती, वे पीछे नहीं हटेंगे। लिखित में देने के बाद ही थाना खाली किया जाएगा। लेकिन अजनाला में वे केस रद्द होने तक डटे रहेंगे।



    हंगामे के बाद थाने पहुंचा था अमृतपाल




    अमृतपाल ने ही समर्थकों से गुरुवार सुबह 11 बजे अजनाला पहुंचने के लिए कहा था। इसके बाद यहां भीड़ इकट्‌ठा हो गई। माहौल की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस भी एक्टिव हो गई और अमृतपाल के पहुंचने से पहले ही उसके समर्थकों को उठाना शुरू कर दिया। इससे माहौल गर्मा गया। हंगामे की सूचना के बाद अमृतपाल भी अजनाला थाने पहुंच गया। यहां उसकी एसएसपी सतिंदर सिंह के साथ मीटिंग हुई।



    अमृतपाल की पुलिस को चेतावनी, साथी को लेकर जाएंगे




    वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने खुली धमकी देते हुए कहा है कि राजनीतिक कारणों से तूफान पर एफआईआर दर्ज की गई है। यदि वे एक घंटे में मामले को रद्द नहीं करते हैं, तो आगे जो कुछ भी होगा उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अमृतपाल ने संबोधन करके संगत को शांत रहने के लिए कहा है। उसका कहना है कि अब यहीं अमृत संचार होगा और वहीर भी। बाहर से संगत और आ रही है। वहीं उसने पंजाब सरकार को भी चेतावनी दे दी है कि अपने साथी तूफान को साथ लेकर ही जाएंगे।



    अमृतपाल ने कहा कि पहले उनके एक साथी को फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। अब उन पर एक व्यक्ति को मारने-पीटने के आरोप में मामला दर्ज किया गया और तूफान को गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसे भी किसी के कहने पर मामला दर्ज हो जाता है। अमृतपाल ने कहा कि आज के बाद कई लोग उनके बारे में बोलेंगे। कहेंगे कि यह पंजाब के बच्चों को मरवाने आया है और बाद में विदेश भाग जाएगा। लेकिन वह स्पष्ट करना चाहता है कि आज भी जब पुलिस के साथ टकराव हुआ तो गाड़ी से उतर कर आगे खड़ा हुआ था। अगर मरने की बारी आई तो आगे आऊंगा। सिर देने से नहीं डरता।



    दिखाने आए हैं कि हम क्या कर सकते हैं




    अमृतपाल ने अपने बयान में पुलिस को धमकाते हुए कहा कि एक व्यक्ति के बयानों पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। मैं अभी कहता हूं कि मुख्यमंत्री ने मुझ पर हमला किया। मुख्यमंत्री पर केस दर्ज करके दिखाएं। पुलिस बार-बार टटोलती है कि हम क्या कर सकते हैं। यही दिखाने आए हैं कि हम कर क्या सकते हैं। अमृतपाल ने कहा अमित शाह ने कहा था कि खालिस्तान आंदोलन को नहीं बढ़ने देंगे। मैंने कहा था कि इंदिरा गांधी ने भी ऐसा ही किया था और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको परिणाम भुगतने होंगे। अगर गृह मंत्री हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों से यही कहते हैं, तो मैं देखूंगा कि क्या वह गृह मंत्री बने रहते हैं।



    युवक की किडनैपिंग का दर्ज है केस




    अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने में अमृतपाल, उसके साथी तूफान सिंह समेत कुल 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है। इन्होंने अमृतपाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले एक युवक को किडनैप करने के बाद उसे बुरी तरह पीटा था। इसी केस में पुलिस ने तूफान सिंह को गिरफ्तार किया था। इससे अमृतपाल भड़क गया और उसने गुरुवार को अजनाला थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी देने की घोषणा की थी।




    गृहमंत्री अमित शाह को भी दी धमकी, बाद में पलटा




    अमृतपाल ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ भी तीखे तेवर दिखाते हुए उनका हश्र इंदिरा गांधी की तरह करने वाली बात कही थी, लेकिन बुधवार को उसने इस पर यू-टर्न ले लिया और कहा कि अमित शाह उसे मरवाना चाहते हैं। उसने यह भी घोषणा की थी कि आज वह अजनाला में अपने समर्थकों के साथ धरना देने पहुंचेगा।


    attacked the police station आरोपी को छोड़ने हुई तैयार पुलिस बैकफुट पर थाने पर बोला धावा वारिस दे पंजाब के समर्थक हुए उग्र ready to release the accused police on backfoot Supporters of Waris De Punjab became furious
    Advertisment