New Update
/sootr/media/media_files/0B1et4Ag3zoRCnOZ9YBQ.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
यात्रियों के लिए सुविधा : रेलवे प्रशासन 22911/22912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस में यात्रियों को सुविधा देने के लिए स्थायी रूप से कोचों का परिवर्तन कर रहा है। इस परिवर्तन में दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच हटाकर उनकी जगह दो सामान्य कोच जोड़े जाएंगे। यह परिवर्तन 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस में 12 नवंबर से और 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस में 14 नवंबर से प्रभावी होगा।
इस परिवर्तन के बाद 4 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि कोच विन्यास परिवर्तन के बाद इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी, 6 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 रसोइयान (पेंट्रीकार), 1 जनरेटर कार और 1 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक