दिल्ली में क्या आदमी पार्टी के नेताओं के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है। खासतौर से AAP सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal ) और सीएम आतिशी (Delhi CM Atishi ) की बीच कहीं कोई अनबन तो नहीं है ! बहरहाल कुछ भी हो जिस तरह से आज स्वाति मालीवाल ने आज दिल्ली के द्वारका में स्थिति सीएम आतिशी के आवास पर गंदा पानी डाला उससे सिसायी अनुमान लगाए जाने लगे कि कुछ ना कुछ तो दोनों के बीच जरुर गड़बड़ है।
गंदा पानी डालकर दी चेतावनी
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने CM आवास के गेट पर डाल दिया। स्वाति ने आतिशी को चेतावनी देते हुए बताया है कि अभी तो ये सैंपल था। अगर हालात ठीक नहीं हुए, तो घरों से टैंकर में भरकर गंदा पानी लाया जाएगा। इस गंदे पानी को मुख्यमंत्री के घर के बाहर उसे डाला जाएगा।
AAP सांसद स्वाति मालीवाल केस में बिभव कुमार को झटका , कोर्ट से जमानत याचिका खारिज
गंदा पानी सीएम को दिखाने आई हूं : स्वाति
स्वाति मालीवाल (AAP MP Swati Maliwal ) ने कहा मैं द्वारका के सागरपुर में गई थी। वहां पर लोगों ने मुझे बुलाया था। वहां की बहुत बुरी हालत है। मैंने वहां देखा कि सारी सड़कें टूटी-पड़ी हैं। मैंने जब एक घर का नल खोला, तो पीने के लिए काला पानी निकलने लगा। उसी पानी को बोतल में भरकर मैं मुख्यमंत्री (Chief Minister ) को दिखाने लेकर आई हूं। इसके साथ ही स्वाति ने आरोप लगाया, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री का घर बनता है, तो उसके अंदर 15 करोड़ की लागत लगती है। उसमें वॉटर एंड सैनिटेशन सिस्टम बनाया जाता है। ये नेता दिल्ली की जनता को मरने के लिए छोड़ देते हैं।
स्वाति ने आतिशी को दी 15 की मोहलत
स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी को चेतावनी देते हुए कहा, अगर अगले 15 दिन में यह हालत ठीक नहीं किए गए, तो अभी एक बोतल लेकर आए हैं, एक सैंपल के तौर पर, इसके बाद लोगों के घरों से गंदे पानी को भरकर टैंकर में लेकर आएंगे और मुख्यमंत्री के घर के बाहर डालूंगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक