लॉरेंस की फोटो वाली टी-शर्ट पर मचा बवाल, मीशो-फ्लिपकार्ट पर भड़के लोग

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, मीशो और टीशॉपर को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो वाली टी-शर्ट बेचने के लिए बैकलैश का सामना करना पड़ा। मामला सामने आने के बाद से लोग मीशो, फ्लिपकार्ट जैसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर भड़क रहे हैं।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
lawrence bishnoi t shirrt
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, मीशो और टीशॉपर को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो वाली टी-शर्ट बेचने के लिए बैकलैश का सामना करना पड़ा। यह मामला तब सामने आया जब एक सोशल मीडिया यूजर ने प्लेटफॉर्म पर बिक रहे इन टी शर्ट का स्क्रीनशॉट एक्स पर शेयर किया।

सलमान खान को फिर लॉरेंस की धमकी, कहा- माफी मांगो या 5 करोड़ दो

लॉरेंस बिश्नोई की फोटो वाली टी-शर्ट

Meesho backlash t shirts Lawrence Bishnoi image - Meesho faces backlash for  selling t shirts featuring Lawrence Bishnoi image - India Today

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पत्रकार अलीशान जाफरी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मीशो और टीशॉपर जैसे दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो वाली टी-शर्ट बेची जा रही है। इन शर्ट में से कुछ पर 'गैंगस्टर' भी लिखा हुआ है।

लॉरेंस बिश्नोई की फोटो वाली टी-शर्ट सिर्फ 168 रुपये में उपलब्ध है। इसके साथ ही यह बड़ों और बच्चों दोनों के साइज में उपलब्ध है। बता दें कि मीशो ऐप के मुताबिक टी-शर्ट की कीमत 166 रुपये से 177 रुपये तक है। अपने पोस्ट में जाफरी ने ये भी लिखा कि लॉरेंस बिश्नोई की टी-शर्ट सिर्फ 168 रुपये में मिल रही है। बड़ों के साथ ही ये बच्चों के साइज में भी उपलब्ध है। 

लॉरेंस की तस्वीर वाली टी शर्ट सिर्फ मीशो ही नहीं बल्कि फ्लिपकार्ट और दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर भी मिल रही है, जिस कारण से विवाद खड़ा हो गया है। वहीं यूजर्स इन प्लेटफॉर्म को गैंगस्टर का प्रचार-प्रसार करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। 

लॉरेंस बिश्नोई की बोली सवा लाख, शाहरुख के 80 हजार रुपए, सलमान फुस्स

लॉरेंस का नाम 70 से ज्यादा आपराधिक मामलों से जुड़ा

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल साबरमती जेल में बंद है। हाल में बाबा सिद्दीकी की हत्या करने और सलमान खान को लगातार धमकियां देने के मामले में लॉरेंस चर्चा में चल रहा है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई का नाम 70 से अधिक आपराधिक मामलों से जुड़ा हुआ है। बिश्नोई गैंग पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या जैसे कई हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल रहा है। पुलिस भी लारेंस और उसकी गैंग पर कड़ी नजर बनाए हुए है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

लॉरेंस बिश्नोई गैंग meesho लॉरेंस बिश्नोई बाबा सिद्दीकी सलमान खान सिद्धू मूसेवाला न्यूज फ्लिपकार्ट मीशो Flipkart