/sootr/media/media_files/0gTTTz6RcxILLRB49HxT.jpg)
देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है। ऐसे में यदि आप सतर्क नहीं रहते हैं तो आपको अच्छा खासा नुकसान उठान पड़ सकता है। यह बारिश आपके घर, गाड़ी और और सेहत के लिए नुकसान बन सकती है। तो आइए जानते हैं क्या है हाई अलर्ट और कैसे बरतें सावधानियां...
मौसम विभाग हाई अलर्ट का क्या है मतलब
आपको बता दें कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट का मतलब होता है कि भारी बारिश साथ तेज हवाएं, आंधी, तूफान आदि का खतरा बढ़ गया है। ऐसे स्थिति में आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। आइए जानते हैं उन सावधानियों के बारे में...
अपने घर को करें सुरक्षित
बारिश के मौसम में घर को सुरक्षित रखने के लिए आप अपनी छत की जांच जरूर कराएं। यदि छत पर कोई लीकेज है, तो आप इसे तुरंत ठीक करवा लें। क्योंकि भारी वर्षा होने की वजह से आपके घर को नुकसान पहुंच सकता है। घर के आस-पास अगर कोई नाला बना हुआ है, तो आप उसे अच्छे तरीके से साफ कर लें। छत पर रखा भारी समान आप घर के अंदर रखें। इसके साथ ही घर की वायरिंग का ध्यान रखें और बिजली के उपकरणों को सुरक्षित करें।
ऐसे करें अपनी गाड़ी को सुरक्षित
मौसम विभाग रेड और येलो अलर्ट करता है, तो आप गाड़ी को ऊंची जगह पर पार्क करें। साथ ही गाड़ी को चारों ओर से कवर की मदद से ढक कर रखें। गाड़ी से जुड़े कागजात को घर के अंदर रख दें।
बरसात के मौसम में सेहत का रखें ध्यान
बरसात मौसम में डिहाइड्रेशन का खतरा अधिक रहता है इसलिए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए इस मौसम में भरपूर मात्रा में पानी पिते रहें। बरसात के मौसम में डेंगू वाले मच्छरों का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे में आप मच्छर से बचने की पूरी कोशिश करें और साफ सफाई का ध्यान जरूर रखे।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें