आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) के बाद अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (CM MK Stalin) ने भी जनसंख्या बढ़ाने पर जोर दिया है। सीएम एमके स्टालिन ने लोगों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की है। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि नए कपल 16-16 बच्चे पैदा करें। इससे पहले आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने नए जोड़ों को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी।
ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील
दरअसल, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन चेन्नई में हिंदू धार्मिक और बंदोबस्ती बोर्ड की और आयोजित मुफ्त विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां सीएम स्टालिन की मौजूदगी में 31 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब टाइम आ गया है कि नवविवाहित जोड़े 16 तरह की संपत्ति के स्थान पर 16-16 बच्चे पैदा करें।
सीएम स्टालिन ने क्यों की ऐसी अपील?
अपने भाषण में सीएम एमके स्टालिन ने आगे कहा कि पहले हमारे बड़े- बुजुर्ग नवविवाहित जोड़ों को 16 प्रकार को संपत्ति की पाने का आशीर्वाद देते थे। अब कहा जाता है कि कम बच्चे पैदा करो और खुशी से जियो, लेकिन अब ऐसे हालात बन रहे हैं कि हमारी सांसद सीटें कम होने वाली हैं। शायद अब समय आ गया है कि नए कपल 16 तरह की संपत्ति के बजाय 16- 16 बच्चे पैदा करें।
इस दौरान उन्होंने सरकार के मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक न्याय मंत्री शेखर बाबू की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि सच्चे भक्तों द्वारा मंदिरों के प्रबंधन और संसाधनों को सुव्यवस्थित करने के DMK सरकार के प्रयासों की सराहना की जाती है।
CM चंद्रबाबू की अपील- ज्यादा बच्चे पैदा करें लोग, सरकार देगी सुविधाएं
बुजुर्गों की बढ़ती आबादी चिंता का विषय
बता दें कि इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रदेश में बुजुर्गों की बढ़ती आबादी पर चिंता जताते हुए प्रदेशवासियों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की थी। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि आबादी का संतुलन बिगड़ रहा है। ऐसे में आंध्र प्रदेश सरकार पॉपुलेशन मैनेजमेंट की योजना बना रही है। इसको लेकर विधेयक लाने पर विचार किया जा रहा है, जिसमें ज्यादा बच्चे वाले परिवारों को विशेष सुविधाएं दी जा सकती हैं। साथ ही दो से ज्यादा बच्चे वाले ही चुनाव लड़ पाएंगे। दक्षिण भारत में इस तरह की समस्या हो रही है। अब इस विषय में गंभीरता से विचार की जरूरत है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें