/sootr/media/media_files/2025/04/13/S7BfKtrtyfxTkDBAud4J.jpg)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया गया है कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने तत्काल टिकट बुकिंग समय (Tatkal Ticket Booking Time) में बदलाव कर दिया है और यह नया नियम 15 अप्रैल 2025 से लागू होगा। वायरल मैसेज में Premium Tatkal टिकट और एजेंट बुकिंग के समय में भी परिवर्तन का दावा किया गया है। हालांकि, इन दावों को लेकर यात्रियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। इस पर अब IRCTC ने आधिकारिक तौर पर प्रतिक्रिया दी है।
IRCTC ने ट्वीट कर किया स्पष्टीकरण
IRCTC ने अपने आधिकारिक ट्विटर (अब X) हैंडल @IRCTCofficial पर एक ट्वीट जारी कर कहा:
सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हो रही हैं, जिनमें Tatkal और Premium Tatkal टिकटों की बुकिंग टाइमिंग में बदलाव का दावा किया जा रहा है। बकौल IRCTC, Tatkal या Premium Tatkal बुकिंग टाइमिंग (AC और Non-AC क्लास) में फिलहाल किसी भी तरह का कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है।
IRCTC ने यह भी स्पष्ट किया कि एजेंट बुकिंग के समय में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे केवल आधिकारिक सोर्स से ही लें।
Some posts are circulating on Social Media channels mentioning about different timings for Tatkal and Premium Tatkal tickets.
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 11, 2025
No such change in timings is currently proposed in the Tatkal or Premium Tatkal booking timings for AC or Non-AC classes.
The permitted booking… pic.twitter.com/bTsgpMVFEZ
खबर यह भी...RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे में असिस्टेंट पायलट बनने का मौका, आज ही करें आवेदन
क्या दावे किए जा रहे
वायरल मैसेज में नीचे दिए गए दावे किए गए:
-
AC क्लास की Tatkal बुकिंग का समय सुबह 10 बजे से बदलकर 11 बजे कर दिया गया है।
-
Non-AC बुकिंग सुबह 11 से दोपहर 12 बजे कर दी गई है।
-
Premium Tatkal बुकिंग अब सुबह 10:30 बजे से होगी।
-
एजेंट बुकिंग को सुबह 10 से 12 बजे तक प्रतिबंधित कर दिया गया है।
IRCTC ने इन सभी बिंदुओं को निराधार और भ्रामक बताया है।
वर्तमान Tatkal और Premium Tatkal बुकिंग टाइमिंग
टिकट श्रेणी | बुकिंग समय (वर्तमान) |
---|---|
AC क्लास Tatkal | यात्रा से एक दिन पहले सुबह 10:00 बजे |
Non-AC (Sleeper) Tatkal | यात्रा से एक दिन पहले सुबह 11:00 बजे |
Premium Tatkal (AC) | यात्रा से एक दिन पहले सुबह 10:00 बजे |
Premium Tatkal (SL) | यात्रा से एक दिन पहले सुबह 11:00 बजे |
एजेंट बुकिंग | सुबह 10 से 12 बजे तक प्रतिबंधित (जैसा पहले था) |
खबर यह भी...आरटीआई से खुलासा: वरिष्ठ नागरिकों की रियायत वापस लेकर रेलवे ने 8913 करोड़ रुपए कमाए
कब करें Tatkal और Premium Tatkal टिकट की बुकिंग?
अगर आपकी ट्रेन 15 अप्रैल को है, तो Tatkal या Premium Tatkal टिकट की बुकिंग आपको 14 अप्रैल को करनी होगी। AC श्रेणी के लिए बुकिंग सुबह 10 बजे और Sleeper क्लास के लिए सुबह 11 बजे शुरू होती है।
Premium Tatkal में क्या होता है विशेष?
Premium Tatkal (प्रीमियम तत्काल) में टिकट की कीमतें डायनामिक होती हैं, यानी मांग के अनुसार दाम बढ़ते हैं। यदि Tatkal टिकट नहीं मिलता, तो यात्री प्रीमियम विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन यह अपेक्षाकृत महंगा होता है।
खबर यह भी...कटनी में बना देश का सबसे लंबा रेलवे फ्लाईओवर, बिना रुके दौड़ेंगी मालगाड़ियां
क्या हो रहा है वायरल?
व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही एक पोस्ट में दावा किया गया कि Tatkal और Premium Tatkal बुकिंग टाइम में बदलाव हो चुका है। यह मैसेज फर्जी है लेकिन लोग इसे सच मानकर शेयर कर रहे हैं।
FAQ
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें