सुतली बम रख देंगे...धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर भड़के मौलाना

देश में दिवाली की धूम है। इस बीच दिवाली पर पटाखे न फोड़ने पर जमकर नसीहत दी जारी है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर मौलाना तौकीर रजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
pathaka..
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देश में दिवाली को लेकर हर तरफ उत्साह है। हर तरफ सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिल रही है। इस बीच पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद बढ़ गया है। कुछ लोग पटाखे न फोड़ने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि इससे प्रदूषण फैलेगा, इसलिए इको दिवाली मनाएं। अब इस पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि दोपक्षीय बात करने वालों पर सुतली बम रख देंगे। लोगों को दिवाली पर बड़ी संख्या में पटाखे फोड़ने चाहिए। बाबा के इस बयान पर मौलाना तौकीर रजा ने पलटवार किया है।

'हिंदू समाज अपना और देश का नुकसान कर रहा'

इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष और मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना तौकीर रजा ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर पलटवार करते हुए कहा कि दिवाली रोशनी का त्योहार है, न कि धमाके और पटाखों का। अगर अपनी खुशी का इजहार करने से पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है, तो वह खुशी नहीं है। रजा ने आगे कहा कि पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं होना चाहिए, लेकिन एक समय सीमा तय होनी चाहिए। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर उन्होंने कहा कि पहले मुसलमान भी त्योहारों पर आतिशबाजी करते थे, लेकिन देशहित में इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

रजा ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बकरीद पर दिए गए बयान पर कहा कि बकरीद पर जानवरों की कुर्बानी दी जाती है। अगर दिवाली पर प्रदूषण से इंसानों को नुकसान हो रहा है तो देश में सबसे पहला काम इंसानों को बचाने का होना चाहिए। बागेश्वर धाम के सुतली वाले बयान पर तौकीर रजा ने कहा कि सुतली बम मत छोड़ो, एटम बम चलाओ, सुतली बम की क्या जरूरत है। पटाखे फोड़कर हिंदू समाज अपना और देश का नुकसान कर रहा है।

दिवाली के पटाखे...पत्थर फोड़ा, गज कुंडी, चील गाड़ी और वो भयंकर सुतली बम

हिंदू त्योहार पर कानून की बात: धीरेंद्र शास्त्री

दरअसल, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि जब भी हिंदू धर्म की बात आती है तो लोग हमारे त्योहारों पर सवाल उठाने लगते हैं। कभी कानून की बात होती है तो कभी प्रतिबंध की। उन्होंने आगे कहा कि हमने कल एक खबर देखी कि दिवाली पर दीयों में इतना तेल और घी जलाया जाता है। अगर इसे गरीबों में बांट दिया जाए तो अच्छा होगा। अब हम महामूर्खानंद को बताना चाहते हैं कि इस देश में बकरीद भी होती है।

MP News | अचानक सड़क पर उतरे धीरेंद्र शास्त्री, सवारी से कहा - ड्राइवर का मुंह सूंघो | नशामुक्ति

बकरीद का किया जिक्र

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि बकरीद भी बंद होनी चाहिए। लाखों रुपए में जो बकरे कुर्बान होते हैं, उस पैसे को गरीबों में बांट दें। इससे जानवरों पर हिंसा भी रुकेगी। बागेश्वर बाबा यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि लोग दिवाली के पटाखों पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन हैप्पी न्यू ईयर के नाम पर फोड़े जाने वाले पटाखों पर कोई सवाल नहीं उठाता। दोपक्षीय बात करने वालों पर सुतली बम रख देंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिवाली धीरेंद्र शास्त्री हिंदी न्यूज पटाखा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री न्यूज तौकीर रजा पटाखे जलाने पर विवाद