बाड़मेर. यहां के बाटाडू रामपुरा गांव में पति ने बेटे की चाह में पत्नी को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। पति दूसरी शादी करना चाहता था लेकिन पहली पत्नी के होते हुए पति दूसरी शादी कर नहीं पा रहा था। पहले तो पति ने पत्नी को लाठी से जमकर पीटा इसके बाद उसका गला दबाकर मार डाला। मां को बचाने के लिए बेटी बीच में आई तो पिता ने उसे भी धक्का देकर गिरा दिया जिससे बेटी को भी चोटें लग गई।
क्या है पूरा मामला
शेराराम और उसकी पत्नी सरस्वती के बीच झगड़ा होता रहता था। दोनों की शादी को 13 साल हो चुके थे। दोनों की एक बेटी है। लेकिन शेराराम को बेटा चाहिए था। बेटे के लिए वह दूसरी शादी करना चाहता था। 26 सितंबर की रात को शेराराम ने झगड़े के दौरान सरस्वती पर जमकर लाठी से हमला किया। हमले के दौरान बेटी दुर्गा जाग गई और मां को बचाने बीच में आई तो पिता ने उसे दूसरी ओर धक्का दे दिया। बेटी सीढ़ियों पर गिर गई। दुर्गा के सिर, मुंह और आंखों पर चोट लग गई। सरस्वती घरभर में दौड़ती रही लेकिन वह लगातार उस पर लाठियों से हमला करता रहा। मारपीट के बाद उसने सरस्वती को जमीन पर पटक दिया और गला दबाकर मार डाला।
बेटी ने किया घटना का खुलासा
एसपी (SP) आनंद शर्मा ने बताया कि पत्नी ने अपने बचाव के दौरान शेराराम पर हमले किए जिससे वह भी घायल हुआ। आरोपी का जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाज के बाद उससे और गहराई से पूछताछ की जाएगी। घटना के बाद 11 साल की बच्ची दुर्गा और शेराराम को जोधपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बेटी दुर्गा को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद बच्ची से उनके परिजन और महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ हुई। दुर्गा ने पूरी घटना बताई। उसने बताया कि पिता ने मां को मार डाला।
आरोपी ने घटना को दूसरा रुप देने की कोशिश
पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच करते हुए एफएसएल और एमओबी की टीम को बुलाकर घटनास्थल से सुबूत जुटाए। पुलिस को जिन लोगों पर शक था उनसे पूछताछ की। फिलहाल पुलिस को की सुबूत नहीं मिला है। पति शेराराम ने घटना को दूसरा ही रुप देने की कोशिश की। उसने घर के पूरे सामान को बिखेरा और गहने की अलमारी को भी खोलकर सामान उथल-पुथल कर दिया। आरोपी के परिजन ने शेराराम और उसकी पत्नी को करंट लगने की अफवाह फैलाई थी।