जींस तो सभी ने कभी न कभी पहना ही होगा। महिलाओं और बच्चों से लेकर पुरुषों तक जींस सभी का पसंदीदा परिधान है। यह जींस मोटे-पतले, लम्बे-छोटे हर साइज में उपलब्ध रहता है, लेकिन क्या आपने कभी 250 फीट 5 इंच लंबा जींस देखा है? जी हां! चीन की एक कपड़ा निर्माता कंपनी ने इस जींस को बनाकर सबसे बड़ी जींस होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
सरकारी ऑफिसों में jeans and tshirts नहीं पहन सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी
7 में से एक अजूबा भी लगता है फीका
दुनिया के 7 अजूबों में से एक अजूबा भी इस जींस के आगे छोटा दिखता है। 250 फीट लंबे जींस के आगे इटली का लीनिंग टावर ऑफ पीसा भी छोटा लगता है। पीसा के मिनार की ऊंचाई 183 फीट 3 इंच है। यह संगमरमर से 600 साल से ज्यादा पहले बनाया गया था।
30 से ज्यादा लोग लगे तैयार करने
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली जींस को बनाने में 18 दिन लगे और 30 से ज्यादा लोगों की टीम ने इसे तैयार किया है। यिक्सिंग टेक्सटाइल कंपनी ने 250 फीट लंबे जींस को बनाने के लिए 18,044 फीट डेनिम के कपड़े का उपयोग किया है। 25 फीट 59 इंच जींस की जिप और बटन के लिए 3 फीट 94 इंच के स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया जाता है।
इस अनजान खिलाड़ी ने तोड़ा युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक ओवर में बना डाले 39 रन
पेरू का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा
चीन से पहले सबसे बड़े जीन्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड पेरू के नाम था, जिन्होंने 2019 के फरवरी में 65.50 मीटर लंबी जींस बनाई थी। चीन ने पेरू का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोडकर अपना नाम दर्ज कर लिया है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें