अग्नीवीर बनने के लिए अब उम्मीदवारों को पहले देने होगा सीईई टेस्ट, पहले होगी परीक्षा फिर फिजिकल और मेडिकल टेस्ट

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
अग्नीवीर बनने के लिए अब उम्मीदवारों को पहले देने होगा सीईई टेस्ट, पहले होगी परीक्षा फिर फिजिकल और मेडिकल टेस्ट

New Delhi. अग्नीवीर योजना आने के बाद सेना में भर्ती के लिए उमड़ी लाखों युवाओं की भीड़ को देखने के बाद सेना ने अग्नीवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है। पहले अग्नीवीर उम्मीदवारों को पहले फिजिकल, फिर मेडिकल टेस्ट देना होता था जिसके बाद उनकी परीक्षा ली जा रही थी। नए बदलाव के बाद उम्मीदवारों को पहले कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन देना होगा, जो ऑनलाइन टेस्ट होगा। जिसे क्लीयर करने के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट में परखा जाएगा और उसके बाद मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। इन चरणों को पूरा करने बाद युवा अग्नीवीर बन पाऐंगें। सेना अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हुए इस बदलाव के बारे में अखबारों में विज्ञापन जारी करवा रही है। सूत्रों के मुताबिक फरवरी मध्य तक इस बाबत अधिसूचना जारी हो सकती है। 



पहला सीईई टेस्ट होगा अप्रैल में



सेना के सूत्रों का कहना है कि पहला ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन अप्रैल में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए देश भर में करी 200 स्थानों पर ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां भी आखिरी चरण में हैं। माना जा रहा है कि बदली प्रक्रिया के तहत सिलेक्शन के दौरान उम्मीदवारों के संज्ञानात्मक पहलू पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। दरअसल अग्निवीर की भर्ती रैलियों में गजब की भीड़ उमड़ी थी। इस भीड़ को छांटने के लिए ही सेना इस टेस्ट का हर्डल लेकर आई है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • बैतूल में सतपुड़ा पॉवर प्लांट के राख बांध में लगी भयंकर आग, वन्यप्राणियों के मरने की आशंका



  • अखबार में छपा है विज्ञापन



    दरअसल एक प्रमुख अखबार में एक दिन पहले छपे विज्ञापन में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए तीन चरणों वाली नई कार्यप्रणाली की सूचना दी गई है। जिसमें पहला चरण नामांकित सेंटर्स में सभी प्रतिभागियों के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेस एग्जाम रखा गया है। इसके बाद सेना की अग्निवीर भर्ती रैलियों के दौरान सीईई में चयनित उम्मीदवारों के लिए फिजिकल और आखिर में मेडिकल टेस्ट आयोजित किया जाएगा। 



    अभी अपनाई जा रही यह प्रक्रिया



    अग्नीवीर भर्ती प्रक्रिया के तहत अभी तक उम्मीदवारों को पहले फिजिकल टेस्ट से गुजरना पड़ता था, उसके बाद मेडिकल टेस्ट और आखिर में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए उपस्थित होना पड़ता था। लेकिन अब इस ऑनलाइन एग्जाम को सबसे पहले देना होगा। इससे स्क्रीनिंग भी आसान हो जाएगी। बताया जा रहा है कि नई प्रक्रिया करीब 40 हजार उम्मीदवारों पर लागू होगी जो साल 2023-24 के अगले भर्ती चक्र में अग्नीवीर बनने इच्छुक हैं। 


    first exam then physical and medical test now CEE test will be done first Changes in Agniveer recruitment process पहले होगी परीक्षा फिर फिजिकल और मेडिकल टेस्ट अब पहले होगा सीईई टेस्ट अग्नीवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव
    Advertisment