NEW DELHI. केंद्र सरकार के तमाम आश्वासनों के बावजूद टमाटर की तेजी थमती नहीं दिख रही है। देश के कई हिस्सों में बारिश के चलते आपूर्ति बाधित होने से टमाटर की खुदरा कीमतें 162 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गईं हैं। अखिल भारतीय स्तर पर औसत खुदरा कीमत की बात करें तो गुरुवार (6 जुलाई) को टमाटर के दाम 95.58 रुपए प्रति किलोग्राम थे। आंकड़ों से पता चलता है कि इस दिन उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अधिकतम दर 165 रुपए प्रति किलोग्राम बताई गई। दूसरे नंबर पर मप्र का रायसेन है, जहां प्रतिकिलो भाव 160 रुपए हो गए। भोपाल में 140 और इंदौर में 130 रुपए किलो दाम बताए गए हैं। दूसरी ओर, उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, महानगरों में टमाटर की खुदरा कीमतें कोलकाता में सबसे अधिक 152 रुपए प्रति किलोग्राम रहीं।
रायसेन में होती है सबसे अधिक टमाटर की खेती
भोपाल से सटे रायसेन जिले में टमाटर का खुदरा भाव 160 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है। रायसेन में सबसे अधिक टमाटर की खेती होती है। भोपाल के बिट्टन मार्केट में टमाटर की कीमत 140 रुपए किलो पहुंच गई है, वहीं जिनकी क्वालिटी अच्छी नहीं है, वह 100 से 120 रुपए किलो मिल रहे हैं। टमाटर की बढ़ती कीमतों की वजह से बाजार में मांग घट गई है। कीमतों में लगी आग की वजह से अब लोग टमाटर से दूरी बना रहे हैं।
रायसेन में भाव बढ़ने की वजह
रायसेन टमाटर की कीमतें 160 रुपए तक पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर रायसेन जिले के जिलाधिकारी अरविंद दुबे ने बाजार में टमाटर की अधिक मांग और कम आपूर्ति को इस वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया।
इंदौर में 120 रुपए किलो
इंदौर के बाजारों में अच्छे टमाटर की कीमत 130 रुपए प्रति किलो के पार हो गई है। एक महीने में टमाटर की कीमतों में करीब 25 से 30 गुना बढ़ोतरी हुई है। बेमौसम बरसात के कारण खराब हुई टमाटर की फसल की वजह से दाम आसमान छू रहे हैं। हालात यह हो गए हैं कि टमाटर उगाने वाला और खरीदने वाला दोनों ही परेशान हैं। मई महीने में जिस टमाटर को फेंकने की नौबत किसान के सामने थी। जून के अंत में वहीं टमाटर महंगाई के मारे लाल होकर करीब 120 से 130 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है।
अचानक क्यों बढ़े टमाटर के दाम, एक महीने पहले थे फेंक रहे थे किसान
अगर किसी उत्पाद की मांग कम है और उत्पादन अधिक है, तो कीमत गिर जाती हैं। देशभर में टमाटर की कीमतें अधिक हैं। जानकारी अनुसार, रायसेन का बाड़ी क्षेत्र जिले में टमाटर का सबसे बड़ा उत्पादक है। रायसेन जिले से टमाटर के उपज की आपूर्ति दक्षिणी भारत और नेपाल को की जाती है। इस बीच, टमाटर उत्पादक किसानों ने टमाटर की कीमतों में हुई इस भारी वृद्धि के लिए बिचौलियों को जिम्मेदार ठहराया है। किसान गोविंद सिंह ने दावा किया कि बिचौलिए उनकी उपज 20 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से खरीदते हैं और थोक विक्रेताओं को ऊंचे दाम पर बेचते हैं।
देशभर का हाल: जानें कहां-क्या है भाव
6 जुलाई को दिल्ली में भाव 120 रुपए प्रति किलोग्राम, चेन्नई में 117 प्रति किलो और मुंबई में 108 रुपए प्रति किलो रहे, जबकि राजस्थान के चुरू जिले में न्यूनतम भाव 31 रुपए प्रति किलोग्राम रहे। गुरुग्राम में टमाटर की खुदरा कीमत 140 रुपए प्रति किलोग्राम, बेंगलुरु में 110 रुपए प्रति किलोग्राम, वाराणसी में 107 रुपये प्रति किलोग्राम, हैदराबाद में 98 रुपए प्रति किलोग्राम रही।